Desh

भारत की आपत्ति: तीर्थयात्रा के लिए पाकिस्तान का चुनिंदा लोगों का चयन गलत , पढ़िए देश-दुनिया की ये महत्वपूर्ण खबरें

सार

भारत-पाकिस्तान समझौते के तहत 1974 से भारतीय श्रद्धालु पाकिस्तान जाते हैं और पाकिस्तानी नागरिक भारत स्थित धार्मिक स्थलों पर आते हैं। यह मंदिर खैबर पख्तूनख्वा में स्थित है और इसे 1920 में बनाया गया था।

सांकेतिक तस्वीर…
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

पाकिस्तान अपने यहां टेरी मंदिर में तीर्थयात्रा पर भारत के चुनिंदा लोगों को बुलाने की योजना बना रहा है। सरकारी सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान का यह रवैया पारदर्शी नहीं है और यह भारत को स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब भारतीय संगठनों द्वारा चुने गए 160 तीर्थयात्री शनिवार को वाघा-अटारी सीमा से टेरी मंदिर जाएंगे। भारत-पाकिस्तान समझौते के तहत 1974 से भारतीय श्रद्धालु पाकिस्तान जाते हैं और पाकिस्तानी नागरिक भारत स्थित धार्मिक स्थलों पर आते हैं। यह मंदिर खैबर पख्तूनख्वा में स्थित है और इसे 1920 में बनाया गया था।

तमिलनाडु में बारिश का कहर चार जिलों में रेड अलर्ट
शहर में कई स्थानों पर भारी बारिश के बाद करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। बारिश के चलते सड़कों और क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी भर गया है। शहर के कई इलाकों में देर शाम तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। तमिलनाडु सरकार ने मौसम विभाग के अनुमान के मद्देनजर चेन्नई, कांचीपुरम, थिरुवल्लुर और चिंगलपेट जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। तमिलनाडु राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने बताया कि करंट से तीन लोगों की मौत हो गई। 

नक्सलियों ने किया विस्फोट सीआरपीएफ जवान घायल
सुकमा जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा किए विस्फोट में सीआरपीएफ की वन-युद्ध यूनिट का एक कोबरा कमांडो जख्मी हो गया। नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे गश्ती दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी भी की। रायपुर से करीब 400 किमी दूर स्थित पलोदी-किस्ताराम के निकट हुई इस घटना में घायल जवान 208वीं बटालियन का है। एजेंसी

राष्ट्रपति को मानद डी-लिट देने पर केरल में सियासी हंगामा  
केरल विश्वविद्यालय की तरफ से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मानद डी. लिट उपाधि देने की सिफारिश खारिज किए जाने पर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यह सिफारिश की थी, जिसे कथित तौर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने खारिज कर दिया। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला ने सवाल उठाया कि क्या यही मामला है, जिसके बारे में राज्यपाल ने इशारा किया था कि उनके और सरकार के बीच विवाद है और मुद्दे से देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच सकती है। आरोपों को खारिज करते हुए केरल की उच्च शिक्षामंत्री आर बिंदू ने कहा कि यह विश्वविद्यालय सिंडिकेट और सीनेट का फैसला है। एजेंसी

कंगना की केस स्थानांतरित करने की अर्जी सत्र अदालत में खारिज
अभिनेत्री कंगना रणौत को सत्र अदालत से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने अभिनेत्री की निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए गीतकार जावेद अख्तर की ओर से दायर मानहानि केस को स्थानांतरित करने की अर्जी को खारिज कर दिया। अभिनेत्री की ओर से उनके खिलाफ अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में दायर मानहानि केस को स्थानांतरित करने की याचिका अक्तूबर में मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) की अदालत ने रद्द कर दी थी।

चेल्लाकुमार पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रभारी नियुक्त
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा सदस्य ए. चेल्लाकुमार को पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का प्रभारी नियुक्त किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद जून में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे, जिसके बाद बंगाल के पार्टी प्रभारी का पद खाली हो गया था। 

झारखंड में दो गुटों के बीच झड़प में 5 पुलिसकर्मी समेत 12 लोग घायल 
झारखंड के हजारीबाग में दो गुटों के बीच पथराव में पांच पुलिसकर्मी समेत 12 लोग घायल हो गए। बरही सब डिवीजन के पुलिस अधिकारी नजीर अख्तर ने कहा कि चौपारन थाना इलाके में दो रिश्तेदारों के बीच रास्ते में कूड़ा का ढेर लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था। बाद में दोनों ओर से जुटे लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। 

हंगामा बढ़ने पर एसडीपीओ के नेतृत्व में इलाके में भारी पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। दोनों रिश्तेदारों को पकड़ कर चौपारन थाने लाया गया जहां दोनों एक-दूसरे पर केस दर्ज कराया। घायलों का चौपारन के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल घटना की जांच जारी है। 

पाक में सुनामी के उच्च स्तरीय खतरे की आशंका : विशेषज्ञ
पाकिस्तान में बलोचिस्तान के तट से महज 50 किलोमीटर दूर स्थित एक ट्रिपल प्लेट जंक्शन क्षेत्र को में उच्च स्तरीय सुनामी के खतरे की आशंका जताई गई है। यह चेतावनी कराची शहर में आयोजित एक कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दी। डॉन अखबार ने बताया कि सुनामी जैसे खतरों के लिए प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली पर जागरूकता कार्यक्रम में मकरान जोन के अरब सागर और हिंद महासागर में भविष्य में सुनामी पैदा होने की आशंका जताई गई। बताया गया कि 1945 में सुनामी के चलते पाकिस्तान के तट और भारत, ईरान तथा ओमान जैसे पड़ोसी देशों में करीब 4,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। पाक मौसम विभाग के तारिक इब्राहिम ने कहा, हम बेहद ही सक्रिय क्षेत्र में हैं जो भारतीय, यूरेशियान और अरब प्लेट सीमाओं के ट्रिपल प्लेट जंक्शन पर हैं।

टेस्ला ने सुरक्षा खामी के चलते वापस बुलाईं करीब पांच लाख इलेक्ट्रिक कारें
अमेरिकी सड़क सुरक्षा नियामक ने बताया कि टेस्ला कंपनी ने अपने मॉडल 3 और एस मॉडल की 4.75 लाख इलेक्ट्रिक कारों को वापस बुलाया है। इन कारों में रियरव्यू कैमरा और ट्रंक मुद्दों की दिक्कतों के चलते यह कदम उठाया गया है। दोनों ही दिक्कतों के कारण वाहनों के क्रैश होने की आशंका बढ़ जाती है। रिकॉल की गई कारें 2014 और 2021 के बीच बनीं दोनों मॉडल की हैं।

टेस्ला कंपनी ने 2017 से 2021 तक के मॉडल 3 की कारों की 3,56,309 कार यूनिट में रियर व्यू कैमरा की दिक्कत के कारण वापस बुलाया जबकि मॉडल एस की 1,19,009 यूनिटों में फ्रंट हूड की समस्या के कारण वापस बुलाया है। इसकी जानकारी संघीय रेगुलेटर ने दी है।

विस्तार

पाकिस्तान अपने यहां टेरी मंदिर में तीर्थयात्रा पर भारत के चुनिंदा लोगों को बुलाने की योजना बना रहा है। सरकारी सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान का यह रवैया पारदर्शी नहीं है और यह भारत को स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब भारतीय संगठनों द्वारा चुने गए 160 तीर्थयात्री शनिवार को वाघा-अटारी सीमा से टेरी मंदिर जाएंगे। भारत-पाकिस्तान समझौते के तहत 1974 से भारतीय श्रद्धालु पाकिस्तान जाते हैं और पाकिस्तानी नागरिक भारत स्थित धार्मिक स्थलों पर आते हैं। यह मंदिर खैबर पख्तूनख्वा में स्थित है और इसे 1920 में बनाया गया था।

तमिलनाडु में बारिश का कहर चार जिलों में रेड अलर्ट

शहर में कई स्थानों पर भारी बारिश के बाद करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। बारिश के चलते सड़कों और क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी भर गया है। शहर के कई इलाकों में देर शाम तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। तमिलनाडु सरकार ने मौसम विभाग के अनुमान के मद्देनजर चेन्नई, कांचीपुरम, थिरुवल्लुर और चिंगलपेट जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। तमिलनाडु राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने बताया कि करंट से तीन लोगों की मौत हो गई। 

नक्सलियों ने किया विस्फोट सीआरपीएफ जवान घायल

सुकमा जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा किए विस्फोट में सीआरपीएफ की वन-युद्ध यूनिट का एक कोबरा कमांडो जख्मी हो गया। नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे गश्ती दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी भी की। रायपुर से करीब 400 किमी दूर स्थित पलोदी-किस्ताराम के निकट हुई इस घटना में घायल जवान 208वीं बटालियन का है। एजेंसी

राष्ट्रपति को मानद डी-लिट देने पर केरल में सियासी हंगामा  

केरल विश्वविद्यालय की तरफ से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मानद डी. लिट उपाधि देने की सिफारिश खारिज किए जाने पर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यह सिफारिश की थी, जिसे कथित तौर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने खारिज कर दिया। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला ने सवाल उठाया कि क्या यही मामला है, जिसके बारे में राज्यपाल ने इशारा किया था कि उनके और सरकार के बीच विवाद है और मुद्दे से देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच सकती है। आरोपों को खारिज करते हुए केरल की उच्च शिक्षामंत्री आर बिंदू ने कहा कि यह विश्वविद्यालय सिंडिकेट और सीनेट का फैसला है। एजेंसी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: