एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 19 Jan 2022 06:45 AM IST
सार
सऊदी अरब के एक समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत कल्याणकारी कार्यक्रमों और आर्थिक सुधारों के जरिये नागरिकों को सशक्त बना रहा है। स्टार्टअप के लिए उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण से विदेशी निवेश में वृद्धि हो रही है।
भारतीय अर्थव्यवस्था (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Pixabay
ख़बर सुनें
विस्तार
सऊदी अरब के एक समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत कल्याणकारी कार्यक्रमों और आर्थिक सुधारों के जरिये नागरिकों को सशक्त बना रहा है। स्टार्टअप के लिए उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण से विदेशी निवेश में वृद्धि हो रही है। सऊदी गजट ने रिपोर्ट में बताया, भारत सरकार ‘कारोबारी सुगमता’ सहित कई आर्थिक मानकों में सुधार करने में सक्षम है। वह आवासीय योजनाओं सहित कई कार्यक्रमों के जरिये पिछड़ों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीबों और वंचितों के जीवन में उल्लेखनीय बदलाव किया है।
कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने की राह पर भारत : वेदांता
वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि भारत कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने की राह पर है। सरकार राजस्व के बजाय उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि भरोसा, प्रतिभा एवं प्रौद्योगिकी विकास के आधार स्तंभ हैं। उद्यमियों के लिए साझेदारों एवं निवेशकों की पहचान कर उनके साथ गठजोड़ बनाने का यह बेहतरीन मौका है।
