न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 20 Feb 2022 09:27 AM IST
सार
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष को लामबंद करने की तैयारी तेज कर दी है। अपनी मुहिम को और रफ्तार देने के लिए वे कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में आज वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से मिलेंगे।
– फोटो : [email protected]
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी दलों को लामबंद होने का आह्वान करने के कुछ दिनों बाद, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज यानी रविवार को मुंबई जाएंगे, जहां वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे। तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के अनुसार, शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनकी टीम को रात के खाने पर आमंत्रित किया है। इन बैठकों के दौरान राष्ट्रीय और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
