videsh

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन : पीएम जॉनसन का सख्त लॉकडाउन से इनकार, महारानी का क्रिसमस को लेकर कड़ा फैसला

सार

 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा ओमिक्रॉन पर बहुत बारीकी से निगरानी रखी जा रही है। अगर स्थिति बिगड़ती है तो हम जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करेंगे।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर काफी चिंता है। तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड में क्रिसमस से पहले सख्त लॉकडाउन लागू करने से मंगलवार को इनकार किया और उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से संबंधित आंकड़ों की समीक्षा की जाएगी। अगले हफ्ते के बाद लॉकडाउन पर विचार करेंगे।

ब्रिटेन में मंगलवार को 90,629 नए कोरोना के मामले सामने आए, वहीं सोमवार को इससे ज्यादा 91,743 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। वहीं इन मामलों में ओमिक्रॉन के मामले शामिल हैं। कोरोना मामले सामने आने के बाद पीएम जॉनसन से एक वीडियो क्लिप जारी की है।

उन्होंने विडियो क्लिप जारी कर कहा कि ओमिक्रॉन पर बहुत बारीकी से निगरानी रखी जा रही है। अगर स्थिति बिगड़ती है तो हम जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करेंगे। आगे कहा कि ओमिक्रॉन उस गति से फैला।

साथ ही कहा सरकार आंकड़ों की बारीकी से निगरानी करना जारी रखेगी और यदि आवश्यक होगी तो क्रिसमस के बाद कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि लोग अपनी क्रिसमस योजनाओं के साथ आगे बढ़ सकते हैं, लेकिन उनको सावधानी बरतनी चाहिए, और उन्होंने सभी से अपील की कि सब नागरिक बूस्टर डोज जरूर लें।

ब्रिटेन में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट मामलों में वृद्धि के बीच महारानी एलिजाबेथ को पूर्वी इंगलैंड के नॉरफोक में अपने सैंड्रिगम एस्टेट पर पारंपरिक क्रिसमस योजना छोड़नी पड़ी है। उन्होंने यात्रा रद्द करने का फैसला किया जिसे बकिंघम पैलेस ने व्यक्तिगत निर्णय करार दिया है।

दरअसल, क्रिसमस की सुबह को राजपरिवार के सदस्य सैंड्रिगम एस्टेट पर एकत्र होते हैं। एलिजाबेथ द्वितीय (95) ने कोविड-19 के ओमिक्रॉन मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राजपरिवार के सदस्यों का क्रिसमस से पूर्व पारंपरिक सहभोज पहले ही रद्द कर दिया था। यह दूसरा साल है जब महामारी की वजह से महारानी की पारंपरिक क्रिसमस यात्रा योजना रद्द की गई है।

साथ ही वह, इस साल अप्रैल में पति प्रिंस फिलिप के गुजर जाने के कारण पहली बार उनकी अनुपस्थिति में यह त्योहार मना रही हैं। कोरोना से पहले दोनों ने दक्षिण-पूर्व इंगलैंड के बर्कशायर के विंडसर पैलेस में एकसाथ क्रिसमस मनाया था।

विस्तार

दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर काफी चिंता है। तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड में क्रिसमस से पहले सख्त लॉकडाउन लागू करने से मंगलवार को इनकार किया और उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से संबंधित आंकड़ों की समीक्षा की जाएगी। अगले हफ्ते के बाद लॉकडाउन पर विचार करेंगे।

ब्रिटेन में मंगलवार को 90,629 नए कोरोना के मामले सामने आए, वहीं सोमवार को इससे ज्यादा 91,743 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। वहीं इन मामलों में ओमिक्रॉन के मामले शामिल हैं। कोरोना मामले सामने आने के बाद पीएम जॉनसन से एक वीडियो क्लिप जारी की है।

उन्होंने विडियो क्लिप जारी कर कहा कि ओमिक्रॉन पर बहुत बारीकी से निगरानी रखी जा रही है। अगर स्थिति बिगड़ती है तो हम जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करेंगे। आगे कहा कि ओमिक्रॉन उस गति से फैला।

साथ ही कहा सरकार आंकड़ों की बारीकी से निगरानी करना जारी रखेगी और यदि आवश्यक होगी तो क्रिसमस के बाद कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि लोग अपनी क्रिसमस योजनाओं के साथ आगे बढ़ सकते हैं, लेकिन उनको सावधानी बरतनी चाहिए, और उन्होंने सभी से अपील की कि सब नागरिक बूस्टर डोज जरूर लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: