वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Tue, 29 Mar 2022 11:46 AM IST
सार
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सोमवार को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया गया है। सात दिनों में इस पर वोटिंग होगी। इसमें इमरान को बहुमत दिखाना होगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सोमवार को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया गया है। सात दिनों में इस पर वोटिंग होगी। इसमें इमरान को बहुमत दिखाना होगा। 372 सदस्यों वाली पाक नेशनल असेंबली में सत्तारूढ़ पीटीआई के 155 सदस्य हैं। बहुमत के लिए इमरान खान को 172 सांसदों का समर्थन चाहिए। उनके कई विधायक बागी हो चुके हैं और गठबंधन के तीन प्रमुख दल भी बिदक गए हैं। ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने की संभावना कम है। यदि यह प्रस्ताव पारित हो गया तो करीब चार साल पुरानी सरकार का पतन हो जाएगा।
इमरान के घर में जलाया जा रहा मांस
शहबाज शरीफ ने यह भी दावा किया है कि पीएम इमरान खान के घर में कई टन मांस जलाया जा रहा है। क्रिकेटर से पीएम बने इमरान खान से शादी के बाद से बुशरा बीबी चर्चित रहीं हैं। उन पर काला जादू करने के आरोप पहले भी लगे हैं।
बुशरा को सपना आया था कि इमरान बन सकते हैं प्रधानमंत्री!
वैसे तो बुशरा के कई किस्से हैं, लेकिन पाकिस्तान में कहा जाता है कि बुशरा को सपना आया था कि यदि इमरान खान की शादी उसके घर में हो जाए तो वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं! इस सपने के बाद बुशरा ने अपनी छोटी बहन से इमरान के निकाह की कोशिश की, इसमें विफल रहने पर वह खुद पहले पति को तलाक देकर इमरान से शादी के लिए तैयार हो गई। बुशरा ने 18 फरवरी 2018 को इमरान खान से शादी की थी। वह उनकी तीसरी बीबी है। पहली दो पत्नियों को वह तलाक दे चुके हैं। तब इमरान 66 वर्ष के तो बुशरा 44 साल की थी। यानी वह इमरान खान से 22 साल छोटी है। इमरान का परिचय बुशरा की बहन मरियम रियाज वट्टू के माध्यम से हुआ था। वह इमरान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीके-इंसाफ की सदस्य है।
जिन्नों को खिलाती है पका मांस?, गॉडमदर का दर्जा भी
पाक मीडिया रिपोर्ट में कुछ लोगों के हवाले से कहा गया है कि बुशरा के पास दो जिन्न हैं। उनके जरिए वह काला जादू कर अपनी इच्छापूर्ति कराती है। इन जिन्नों को वह पका हुआ मांस खिलाती है। बुशरा का इमरान और उनकी पार्टी पीटीआई पर खासा प्रभाव है। यह भी कहा जाता है कि पीटीआई में उसने अपना एक अलग गुट बना लिया है। वह अक्सर बुर्के में रहती है। उसे ‘गॉडमदर’ का दर्जा दिया है।
संसद में चलेगा बुशरा का जादू या उतरेगा भूत?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाक संसद में अब बुशरा बीबी का जादू ‘काला’ चलेगा या नहीं? यदि जादू चल गया और शक्ति परीक्षण में इमरान सरकार जीत गई तो बुशरा बीबी पाकिस्तान ही नहीं दुनियाभर में छा जाएंगी, वरना उनके तथाकथित काले जादू का भूत उतर जाएगा।