एजेंसी, सोफिया
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 24 Nov 2021 05:51 AM IST
सार
पश्चिमी बुल्गारिया में मंगलवार सुबह एक राजमार्ग पर बस में आग लग गई। इस आग में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। दिल दहलाने वाले इस हादसे में मासूम बच्चे भी आग की चपेट में आ गए। वहीं आग में बुरी तरह झुलसे सात लोगों को आपातकालीन अस्पताल में ले जाया गया है।
बुल्गारिया बस हादसा
– फोटो : Video Grab
पश्चिमी बुल्गारिया में मंगलवार तड़के एक राजमार्ग पर उत्तरी मैसेडोनियन प्लेटों वाली एक बस में आग लग गई। बस में लगी आग से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। दिल दहलाने वाले इस हादसे में मासूम बच्चे भी आग की चपेट में आ गए। वहीं आग में बुरी तरह झुलसे सात लोगों को आपातकालीन अस्पताल में ले जाया गया है।
गृह मंत्रालय में अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख निकोलाई निकोलोव ने बताया कि बस में कुल 53 लोग मौजूद थे। हादसे में जो सात लोग घायल हैं उन्होंने जलती हुई बस से छलांग लगा दी थी। हादसे का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पीएम स्टीफन यानेव ने इसे भीषण त्रासदी बताया। आइए जानते हैं दुनिया की अन्य महत्वपूर्ण खबरें…
पूर्वी श्रीलंका के त्रिंकोमाली जिले में मंगलवार को एक नौका के पलटने से कम से कम छह छात्रों की मौत हो गई। ‘कोलंबो गजट’ की खबर में पुलिस के हवाले से बताया गया कि नौका पर सवार अन्य 11 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि घायलों में से कुछ भी हालत गंभीर है। इस नौका का इस्तेमाल लोगों को एक ओर से दूसरी ओर ले जाने के लिए किया जा रहा था। नौसेना ने बताया कि डूबने वाले छह छात्र किनिया के एक गांव के थे जबकि 17 अन्य ने तैरकर जान बचाई। ये छात्र नौका से स्कूल जा रहे थे। घटना से ग्रामीणों में गुस्सा है।
भारत और नेपाल ने कोविड-19 की वैक्सीन ले चुके लोगों के प्रमाण पत्र पर द्विपक्षीय समझौता किया है। इससे दोनों पड़ोसी देशों के लोगों को एक-दूसरे के यहां की यात्रा करने में आसानी होगी।
नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारत के राजदूत विनय एम. क्वात्रा ने नेपाल के सचिव रौशन पोखरेल के साथ इस संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर किए। भारतीय दूतावास ने एक वक्तव्य में इसकी जानकारी दी। इस दौरान नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री विरोध खाटीवाडा भी मौजूद थे।
विस्तार
पश्चिमी बुल्गारिया में मंगलवार तड़के एक राजमार्ग पर उत्तरी मैसेडोनियन प्लेटों वाली एक बस में आग लग गई। बस में लगी आग से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। दिल दहलाने वाले इस हादसे में मासूम बच्चे भी आग की चपेट में आ गए। वहीं आग में बुरी तरह झुलसे सात लोगों को आपातकालीन अस्पताल में ले जाया गया है।
गृह मंत्रालय में अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख निकोलाई निकोलोव ने बताया कि बस में कुल 53 लोग मौजूद थे। हादसे में जो सात लोग घायल हैं उन्होंने जलती हुई बस से छलांग लगा दी थी। हादसे का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पीएम स्टीफन यानेव ने इसे भीषण त्रासदी बताया। आइए जानते हैं दुनिया की अन्य महत्वपूर्ण खबरें…
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
bulgaria bus accident, bulgaria bus fire, Bulgaria latest news, fir in bulgaria, fire in bulgaria bus, nepal news, north macedonia, people death, Sri lanka news, World Hindi News, world important news, world news, World News in Hindi