वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कोमिल्ला
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Fri, 22 Oct 2021 10:19 AM IST
दुर्गा पूजा पंडाल में ‘कुरान’ रखने वाले शख्स की पहचान हो गई है। कोमिल्ला की पुलिस ने गुरुवार को उसे यहां के कॉक्स बाजार से गिरफ्तार किया। इस कथित घटना को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान 35 वर्षीय इकबाल हुसैन के रूप में हुई है। हुसैन ने पिछले हफ्ते ढाका से लगभग 100 किलोमीटर दूर कोमिल्ला जिले के नानुआ दिघिर के एक दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान की एक कॉपी रखी थी, जिसके बाद यहां हिंसा भड़क गई थी और इसमें तीन लोगों की जान चली गई थी।
कोमिल्ला की पुलिस ने पंडाल में लगे निगरानी कैमरों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद हिंसा में इकबाल हुसैन को आरोपी माना। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इकबाल मस्जिद से कुरान की एक कॉपी लेकर दुर्गा पूजा स्थल तक जाता है। बाद में उसे भगवान हनुमान की एक मूर्ति के पास भीड़ के साथ चलते हुए देखा गया। कोमिल्ला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) फारूक अहमद ने बताया कि मामले में जिस व्यक्ति की तलाश की जा रही थी, उसकी पहचान हो गई है। उसका नाम इकबाल हुसैन है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस हिंसा के सिलसिले में कोमिल्ला पुलिस ने चार मामले दर्ज किए हैं और 41 गिरफ्तारियां की हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में से चार कथित तौर पर इकबाल हुसैन के सहयोगी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इकबाल की मां, अमीना बेगम ने बताया कि वह एक ड्रग एडिक्ट है और लगभग 10 साल पहले कुछ पड़ोसियों द्वारा उसके पेट में छुरा घोंपने के बाद से मानसिक रूप से बीमार है।
दुर्गा पूजा पंडाल में ‘कुरान’ रखने वाले शख्स की पहचान हो गई है। कोमिल्ला की पुलिस ने गुरुवार को उसे यहां के कॉक्स बाजार से गिरफ्तार किया। इस कथित घटना को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान 35 वर्षीय इकबाल हुसैन के रूप में हुई है। हुसैन ने पिछले हफ्ते ढाका से लगभग 100 किलोमीटर दूर कोमिल्ला जिले के नानुआ दिघिर के एक दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान की एक कॉपी रखी थी, जिसके बाद यहां हिंसा भड़क गई थी और इसमें तीन लोगों की जान चली गई थी।
कोमिल्ला की पुलिस ने पंडाल में लगे निगरानी कैमरों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद हिंसा में इकबाल हुसैन को आरोपी माना। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इकबाल मस्जिद से कुरान की एक कॉपी लेकर दुर्गा पूजा स्थल तक जाता है। बाद में उसे भगवान हनुमान की एक मूर्ति के पास भीड़ के साथ चलते हुए देखा गया। कोमिल्ला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) फारूक अहमद ने बताया कि मामले में जिस व्यक्ति की तलाश की जा रही थी, उसकी पहचान हो गई है। उसका नाम इकबाल हुसैन है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस हिंसा के सिलसिले में कोमिल्ला पुलिस ने चार मामले दर्ज किए हैं और 41 गिरफ्तारियां की हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में से चार कथित तौर पर इकबाल हुसैन के सहयोगी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इकबाल की मां, अमीना बेगम ने बताया कि वह एक ड्रग एडिक्ट है और लगभग 10 साल पहले कुछ पड़ोसियों द्वारा उसके पेट में छुरा घोंपने के बाद से मानसिक रूप से बीमार है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...