Desh

बढ़ने लगा मौतों का आंकड़ा: एक सप्ताह में 5200 लोगों को लील गया कोरोना, क्या पिछले साल की तरह खतरनाक हो रहा वायरस?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Mon, 31 Jan 2022 10:00 AM IST

सार

स्वास्थ मंत्रालय के सोमवार के आंकडे के अनुसार बीते 24 घंटे में 2 लाख 9 हजार 918 लोग संक्रमित हो गए हैं जबकि 959 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 2 लाख 62 हजार 628( 2,62,628) लोग स्वस्थ भी हुए।

कोरोना मृतकों की संख्या बढ़ी
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

देश में लगातार बढ़ती कोरोना मृतकों की संख्या ने लोगों को एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। स्वास्थ मंत्रालय के सोमवार के आंकडे के अनुसार बीते 24 घंटे में 2 लाख 9 हजार 918 लोग संक्रमित हो गए हैं जबकि 959 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 2 लाख 62 हजार 628( 2,62,628) लोग स्वस्थ भी हुए। सक्रिय मामलों की बात करें तो यह अभी भी 18 लाख के पार है यानी कि देश में कुल 18 लाख 31 हजार 268 लोग (18,31,268) अब भी संक्रमित हैं। वहीं सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि कोरोना मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

 पिछले एक सप्ताह में कोरोना से  5200 लोगों की गई जान
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बीते एक सप्ताह के आंकड़े देखें तो ऐसा लग रहा है कि कोरोना अपने पुराने रूप में आने लगा है। अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या पिछले साल की तरह यह वायरस कहीं मौत का तांडव तो नहीं मचाएगा। आइए नजर डालते हैं पिछले एक सप्ताह में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या पर…

दिन के आंकड़े मौतें
31 जनवरी 959
30 जनवरी 891
29 जनवरी 871
28 जनवरी 627
27 जनवरी 573
26 जनवरी 665
25 जनवरी 614
कुल 7 दिन कुल 5200 मौतें


केरल ने बढ़ाया मौत का आंकड़ा
केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना से रिकॉर्ड 374 लोगों की मौत हुई है जिसने देश में मृतकों की संख्या बढ़ाकर 959 कर दी है।  

विस्तार

देश में लगातार बढ़ती कोरोना मृतकों की संख्या ने लोगों को एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। स्वास्थ मंत्रालय के सोमवार के आंकडे के अनुसार बीते 24 घंटे में 2 लाख 9 हजार 918 लोग संक्रमित हो गए हैं जबकि 959 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 2 लाख 62 हजार 628( 2,62,628) लोग स्वस्थ भी हुए। सक्रिय मामलों की बात करें तो यह अभी भी 18 लाख के पार है यानी कि देश में कुल 18 लाख 31 हजार 268 लोग (18,31,268) अब भी संक्रमित हैं। वहीं सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि कोरोना मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

 पिछले एक सप्ताह में कोरोना से  5200 लोगों की गई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बीते एक सप्ताह के आंकड़े देखें तो ऐसा लग रहा है कि कोरोना अपने पुराने रूप में आने लगा है। अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या पिछले साल की तरह यह वायरस कहीं मौत का तांडव तो नहीं मचाएगा। आइए नजर डालते हैं पिछले एक सप्ताह में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या पर…

दिन के आंकड़े मौतें
31 जनवरी 959
30 जनवरी 891
29 जनवरी 871
28 जनवरी 627
27 जनवरी 573
26 जनवरी 665
25 जनवरी 614
कुल 7 दिन कुल 5200 मौतें


केरल ने बढ़ाया मौत का आंकड़ा

केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना से रिकॉर्ड 374 लोगों की मौत हुई है जिसने देश में मृतकों की संख्या बढ़ाकर 959 कर दी है।  

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: