न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 09 Jan 2022 12:04 PM IST
सार
10 पाकिस्तानी नागरिक नाव पर सवार होकर भारतीय जलसीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें तटरक्षक बल ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय तटरक्षकों के हाथ रविवार को बड़ी उपलब्धि लगी है। तटरक्षक जहाज ‘अंकित’ ने शनिवार रात अरब सागर में अपने ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी नाव ‘यासीन’ को पकड़ा है। इस नाव में चालक दल के साथ 10 पाकिस्तानी सवार थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तानी नाव भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी। भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी चालक दल को पूछताछ के लिए पारेबंदर लाया जा रहा है।