एएनआई, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 31 Jan 2022 02:47 AM IST
ख़बर सुनें
केंद्रीय बजट 2022 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी की निगाहें अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिकी हैं, जो अपना चौथा बजट 1 फरवरी को पेश करेंगी। कोरोना की मार झेल रहे देश के तमाम सेक्टरों को बजट 2022 से काफी उम्मीदें हैं।
इस कड़ी में केंद्रीय बजट से उम्मीदों पर सुभ्रकांत पांडा, फिक्की वाइस प्रेसीडेंट ने कहा कि हम एक उच्च मनरेगा कानून और शहरी गरीबों के लिए इसी तरह की योजना की उम्मीद कर रहे हैं। एमएसएमई को सहायता प्रदान करना बहुत महत्वपूर्ण है, जो महामारी से प्रभावित हैं और स्पष्ट रूप से छोटे उद्योग रोजगार पैदा करने वाली मशीन हैं जो अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है।
