न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 26 Jan 2022 07:54 AM IST
सार
गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण की घोषणा के बाद यह खबर सोशल मीडिया पर फैल गई कि उन्होंने अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस पार्टी का नाम हटा दिया है। हालांकि, कांग्रेसी नेता ने खुद इसका खंडन किया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
दरअसल, कल रात गुलाम नबी आजाद को देश के तीसरे सर्वोच्च पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई। इसके बाद से सोशल मीडिया पर यह खबर फैल गई कि आजाद ने अपने ट्विटर के बायो से कांग्रेस पार्टी का नाम हटा दिया है। इस तरह के कुछ स्क्रीनशॉट भी साझा किए गए। इसको लेकर गुलाम नबी आजाद ने ट्वीट किया- ‘कुछ लोगों के द्वारा भ्रम पैदा करने के लिए गलत चीजों का प्रसार किया जा रहा है। मेरे ट्विटर प्रोफाइल में कुछ भी हटाया या जोड़ा नहीं गया है। प्रोफाइल जैसी थी, वैसी ही है।’
पार्टी छोड़ने की अटकलें
पद्म भूषण की घोषणा के बाद ट्विटर बायो से कांग्रेस को हटा देने की खबरों के साथ यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस पार्टी से किनारा कर सकते हैं। दरअसल, गुलाम नबी आजाद तब से चर्चा में आ गए जब उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अंदर जी-23 का गठन किया और सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी में बदलाव की मांग की।
जयराम रमेश ने किया कटाक्ष
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कांग्रेस के जी-23 समूह पर निशाना साधा, उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम न लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के पद्म पुरस्कार से इंकार करने के फैसले की प्रशंसा की। उन्होंने ट्ववीट किया कि- सही काम किया। वह गुलाम नहीं आजाद बनना चाहता है।