न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 07 Apr 2022 10:35 AM IST
सार
राउत ने मंगलवार को सोमैया पर युद्धपोत आईएनएस विक्रांत के लिए चंदा जुटाने में धांधली का आरोप लगाया था।
ख़बर सुनें
विस्तार
राउत ने मंगलवार को सोमैया पर युद्धपोत आईएनएस विक्रांत के लिए चंदा जुटाने में धांधली का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने 57 करोड़ रुपये से अधिक की कथित हेराफेरी का मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपनगरीय मानखुर्द के ट्रॉम्बे पुलिस थाने में बुधवार शाम 53 वर्षीय पूर्व सैन्यकर्मी की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एक रुपये का घोटाला नहीं हुआ : सोमैया
अपने खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि वह किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार हैं। कोई घोटाला नहीं हुआ है। विक्रांत निधि संग्रह अभियान में एक रुपये की हेराफेरी नहीं हुई है। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं किसी कार्रवाई से नहीं डरता हूं। सोमैया ने कहा कि संजय राउत आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन उन्हें साबित करने के लिए सबूत नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वह महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार को बेनकाब करते रहेंगे।
सोमैया महाराष्ट्रद्रोही : राउत
सोमैया पर केस दर्ज होने के बाद गुरुवार को संजय राउत ने कहा कि सोमैया महाराष्ट्रद्रोही तो है ही, अब देशद्रोही भी साबित हो गए। आईएनएस विक्रांत के नाम पर करोड़ों रुपये जमाकर देश व जनता को ठगने वाले सोमैया बाप-बेटे को जेल जाना होगा। राष्ट्रीय भावना की कालाबाजारी करने वाली भाजपा से जवाब मांगना चाहिए।
आईएनएस विक्रांत को बचाने का मामला
बुधवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोमैया पर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया था। राउत ने कहा कि सोमैया ने आईएनएस विक्रांत को बचाने के अभियान के तहत लोगों से 50 करोड़ रुपये का चंदा किया, लेकिन वह पैसा उन्होंने राज्य के राजकोष में जमा नहीं किया था।