पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कथित प्रधानमंत्री सरदार अब्दुल कय्यूम नियाजी ने पार्टी में अपने खिलाफ बगावत के बाद पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। उनके खिलाफ उनकी ही पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया है।
जियो न्यूज के मुताबिक, सत्ताधारी पीटीआई के 25 विधायकों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल करते हुए घोषणापत्र लागू करने में नाकाम रहने और गड़बड़ी फैलाने का आरोप लगाया गया था। संविधान के अनुच्छेद 18 के तहत दाखिल प्रस्ताव में कहा गया है कि कुप्रबंधन, भाई-भतीजावाद और प्राथमिकताओं का पालन नहीं करने के कारण वे संसदीय दल का विश्वास खो चुके हैं।
विधायकों ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार तनवीर इलियास को नेता चुना है। द नेशन के मुताबिक, नियाजी ने बृहस्पतिवार सुबह अपने पांच मंत्रियों तनवीर इलियास, अब्दुल माजिद खान, अली शान सोनी, ख्वाजा फारुख और अकबर इब्राहिम को हटा दिया था। उन्होंने खुद भी इस्तीफा देने का निर्णय किया था। नियाजी के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण इन मंत्रियों को हटाया गया था।
पूर्व डिप्टी सीएम रहने के बावजूद दलित होने के कारण नहीं मिला मंदिर में प्रवेश : परमेश्वर
कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने कहा, मैं पीएचडी हूं, पूर्व डिप्टी सीएम भी रहा, बावजूद दलित होने के कारण मुझे मंदिर में प्रवेश नहीं मिला। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। परमेश्वर ने कहा, मैं विदेश यात्राएं करके आया, मंत्री और डिप्टी सीएम तक रहा और इसी राज्य में मुझे मंदिर में घुसने नहीं दिया गया। मुझे मंदिर के बाहर रोक दिया गया और यही नहीं, वे मंगला आरती को बाहर तक ले आए, लेकिन मुझे भीतर नहीं जाने दिया। परमेश्वर एचडी कुमारस्वामी की सरकार में उप मुख्यमंत्री थे। यही नहीं वह सबसे लंबे समय तक कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे।
बाइडन सरकार ने मास्क की अनिवार्यता का आदेश तीन मई तक बढ़ाया
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बाइडन प्रशासन ने घोषणा की है कि वह हवाई जहाज और सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के दौरान मास्क की राष्ट्रव्यापी अनिवार्यता को 15 दिनों के लिए बढ़ा रहा है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कहा, 18 अप्रैल को खत्म होने वाले आदेश को तीन मई तक बढ़ाया गया है। इस दौरान वह कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप के बीए.2 उप स्वरूप का अध्ययन करेंगे जो महामारी के अधिकतर मामलों के लिए जिम्मेदार है। कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्यों ने भी इस अनिवार्य आदेश को खत्म करने की मांग की थी।
न्यूयॉर्क को वैश्विक आर्थिक केंद्र बनाने के लिए काम करेंगे दिलीप चौहान
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स के प्रशासन में व्यापार, निवेश और नवोन्मेष मामलों के उपायुक्त बनाए गए वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी अफसर दिलीप चौहान ने कहा कि वह कोविड-19 महामारी के प्रभाव से उबर रहे शहर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और कारोबारों को आकर्षित करने प्रयास करेंगे। चौहान को इस साल जनवरी में न्यूयॉर्क शहर के मेयर के अंतरराष्ट्रीय मामलों के कार्यालय में उपायुक्त बनाया गया है। चौहान ने कहा कि इस नई भूमिका में वह न्यूयॉर्क को वैश्विक आर्थिक केंद्र और नवोन्मेष का केंद्र बनाने की दिशा में काम करेंगे। इससे पहले चौहान ब्रुकलिन में प्रेसीडेंट कार्यालय में दक्षिणपूर्वी और एशियाई मामलों के कार्यकारी निदेशक थे।
विश्व बैंक ने पाकिस्तान की वृद्धि का अनुमान घटाकर 4.3 फीसदी किया
विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4.3 फीसदी कर दिया जो पिछले वर्ष के मुकाबले करीब एक फीसदी कम है। उसने कहा, निवर्तमान सरकार द्वारा ऊर्जा सब्सिडी देने का अंतिम समय पर जो फैसला किया गया उससे बजट पर अतिरिक्त भार पड़ा और आईएमएफ कार्यक्रम के लिए जोखिम पैदा हुआ।
विश्व बैंक में दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए मुख्य अर्थशास्त्री हैंस टिमर ने कहा कि लेकिन घरेलू स्तर पर ऊर्जा की बढ़ती कीमतों और राजनीति में विपक्ष के दबाव के चलते पाक सरकार को फरवरी में बिजली व ईंधन की कीमतों पर राहत देनी पड़ी। टिमर ने कहा, चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि घटकर 4.3 फीसदी रहने का अनुमान है जो पिछले वर्ष 5.6 फीसदी थी।
सिंगापुर : 5 भारतवंशियों पर तेल चोरी में शामिल होने का आरोप
देश के पुलाउ द्वीप तेल शोधन कारखाने से वर्ष-2017 में 9.452 करोड़ डॉलर की ईंधन चोरी में रिश्वत लेने का भंडाफोड़ हुआ था और इस मामले में बृहस्पतिवार को 12 लोगों के खिलाफ अभियोग तय किया गया जिनमें पांच भारतीय मूल के लोग भी शामिल हैं। बुकोम स्थित रॉयल डच शेल रिफाइनरी में यह चोरी करीब 10 साल तक चली। इसकी साजिश रिफाइनरी के मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर रची और वे गैर कानूनी तरीके से बाजार भाव से कम मूल्य पर समुद्री पोतों में इस्तेमाल ईंधन भरते थे।
भारतीय मूल के 60 वर्षीय दुरईसामी पर कथित तौर पर 31 हजार डॉलर लेने के तीन अभियोग लगे हैं, आनंद ओमप्रकाश (39) पर 14,770 डॉलर लेने के दो अभियोग, जसबीर सिंह परमजीत सिंह (37) पर 15 हजार डॉलर लेने का एक अभियोग, कुमुनन रत्ना कुमारन (40) पर 12 हजार डॉलर लेने का एक अभियोग और परमानंधाम श्रीनिवासन (39) पर तीन हजार डॉलर रिश्वत लेने का अभियोग दर्ज हुआ है।
पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कथित प्रधानमंत्री सरदार अब्दुल कय्यूम नियाजी ने पार्टी में अपने खिलाफ बगावत के बाद पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। उनके खिलाफ उनकी ही पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया है।
जियो न्यूज के मुताबिक, सत्ताधारी पीटीआई के 25 विधायकों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल करते हुए घोषणापत्र लागू करने में नाकाम रहने और गड़बड़ी फैलाने का आरोप लगाया गया था। संविधान के अनुच्छेद 18 के तहत दाखिल प्रस्ताव में कहा गया है कि कुप्रबंधन, भाई-भतीजावाद और प्राथमिकताओं का पालन नहीं करने के कारण वे संसदीय दल का विश्वास खो चुके हैं।
विधायकों ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार तनवीर इलियास को नेता चुना है। द नेशन के मुताबिक, नियाजी ने बृहस्पतिवार सुबह अपने पांच मंत्रियों तनवीर इलियास, अब्दुल माजिद खान, अली शान सोनी, ख्वाजा फारुख और अकबर इब्राहिम को हटा दिया था। उन्होंने खुद भी इस्तीफा देने का निर्णय किया था। नियाजी के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण इन मंत्रियों को हटाया गया था।