एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 11 Jan 2022 06:25 AM IST
पीएलआई योजना के तहत 115 कंपनियों ने आवेदन किए।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
वाहन व वाहन कलपुर्जा क्षेत्र के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत 115 कंपनियों ने आवेदन किए हैं। भारी उद्योग मंत्रालय ने सोमवार एक बयान में कहा कि इनमें से 83 आवेदन कलपुर्जा ‘चैंपियन’ प्रोत्साहन योजना के तहत मिले हैं।
पीएलआई योजना के दो हिस्से चैंपियन ओईएम प्रोत्साहन योजना और कलपुर्जा चैंपियन प्रोत्साहन योजना है। चैंपियन ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) योजना ‘बिक्री मूल्य से जुड़ी’ योजना है। यह बैटरी चालित इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइड्रोजन सेल वाहनों के लिए है। पीएलआई योजना के तहत आधुनिक वाहन प्रौद्योगिकी उत्पादों (वाहन और कलपुर्जे) के लिए अप्रैल, 2022 से लगातार पांच साल तक प्रोत्साहन दिया जाएगा।