Business

श्रम मंत्रालय का सर्वे: 2021 में जुलाई से सितंबर के दौरान नौ क्षेत्रों में कुल रोजगार बढ़ कर 3.10 करोड़ हुआ

श्रम मंत्रालय का सर्वे: 2021 में जुलाई से सितंबर के दौरान नौ क्षेत्रों में कुल रोजगार बढ़ कर 3.10 करोड़ हुआ

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Mon, 10 Jan 2022 10:10 PM IST

सार

श्रम मंत्रालय की ओर से जारी ये आंकड़े कोविड प्रतिबंधों के हटने के बाद आर्थिक गतिविधियों में आए सुधार की ओर संकेत करते हैं।

ख़बर सुनें

साल 2021 में जुलाई से सितंबर के दौरान नौ क्षेत्रों में कुल रोजगार में 3.10 करोड़ हो गया। इसी साल में अप्रैल से जून के बीच की तुलना में दूसरी तिमाही में दो लाख का इजाफा देखा गया। यह जानकारी केंद्रीय श्रम मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए तिमाही रोजगार सर्वेक्षण में दी गई। 

आंकड़ों के अनुसार 2021 में अप्रैल से जून के बीच नौ क्षेत्रों में कुल रोजगार की संख्या 3.08 करोड़ थी। ये आंकड़े कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बाद राज्यों की ओर से  लगाए गए लॉकडाउन प्रतिबंधों को हटाने की वजह से आर्थिक गतिविधियों में आए सुधार की ओर संकेत करते हैं।

जिन नौ क्षेत्रों के रोजगार में इजाफा हुआ है वह विनिर्माण, निर्माण, व्यापार, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और रेस्तरां, आईटी/बीपीओ (बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग) और वित्तीय सेवाएं हैं। जानकारी के अनुसार इस सर्वेक्षण में 10 या इससे अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठान शामिल किए गए थे।

साक्ष्य आधारित नीतियां बनाने में मिलेगी सहायता: यादव
भूपेंद्र यादव ने कहा कि इस तरह के अध्ययनों से सरकार को साक्ष्य आधारित नीतियों का निर्माण करने में सहायता मिलेगा। बता दें कि यह इस कड़ी की दूसरी रिपोर्ट है। इससे पहले पहली रिपोर्ट अप्रैल-जून 2021 के लिए थी। यह अखिल भारतीय तिमाही प्रतिष्ठान आधारित रोजगार सर्वे का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि रोजगार के आंकड़े विकास के रुख की ओर इशारा कर रहे हैं और महिला कर्मचारियों की कुल हिस्सेदारी 32.1 फीसदी रही है। यह क्यूईएस के पहले दौर के दौरान यह आंकड़ा 29.3 फीसदी था। उन्होंने बताया कि विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार में करीब 39 फीसदी की वृद्धि हुई है। 

विस्तार

साल 2021 में जुलाई से सितंबर के दौरान नौ क्षेत्रों में कुल रोजगार में 3.10 करोड़ हो गया। इसी साल में अप्रैल से जून के बीच की तुलना में दूसरी तिमाही में दो लाख का इजाफा देखा गया। यह जानकारी केंद्रीय श्रम मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए तिमाही रोजगार सर्वेक्षण में दी गई। 

आंकड़ों के अनुसार 2021 में अप्रैल से जून के बीच नौ क्षेत्रों में कुल रोजगार की संख्या 3.08 करोड़ थी। ये आंकड़े कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बाद राज्यों की ओर से  लगाए गए लॉकडाउन प्रतिबंधों को हटाने की वजह से आर्थिक गतिविधियों में आए सुधार की ओर संकेत करते हैं।

जिन नौ क्षेत्रों के रोजगार में इजाफा हुआ है वह विनिर्माण, निर्माण, व्यापार, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और रेस्तरां, आईटी/बीपीओ (बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग) और वित्तीय सेवाएं हैं। जानकारी के अनुसार इस सर्वेक्षण में 10 या इससे अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठान शामिल किए गए थे।

साक्ष्य आधारित नीतियां बनाने में मिलेगी सहायता: यादव

भूपेंद्र यादव ने कहा कि इस तरह के अध्ययनों से सरकार को साक्ष्य आधारित नीतियों का निर्माण करने में सहायता मिलेगा। बता दें कि यह इस कड़ी की दूसरी रिपोर्ट है। इससे पहले पहली रिपोर्ट अप्रैल-जून 2021 के लिए थी। यह अखिल भारतीय तिमाही प्रतिष्ठान आधारित रोजगार सर्वे का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि रोजगार के आंकड़े विकास के रुख की ओर इशारा कर रहे हैं और महिला कर्मचारियों की कुल हिस्सेदारी 32.1 फीसदी रही है। यह क्यूईएस के पहले दौर के दौरान यह आंकड़ा 29.3 फीसदी था। उन्होंने बताया कि विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार में करीब 39 फीसदी की वृद्धि हुई है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: