पीटीआई, इस्लामाबाद
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sat, 19 Mar 2022 12:52 PM IST
सार
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 342 सदस्य हैं। 27 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाले मतदान के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान अगर 172 सदस्यों का समर्थन हासिल नहीं कर सके, तो उनकी सरकार गिर जाएगी। ऐसा होने की मजबूत संभावना मानी जा रही है।
इमरान खान और शहबाज शरीफ(फाइल)
ख़बर सुनें
विस्तार
पाकिस्तान की संसद में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि पाक की सेना मौजूदा राजनीतिक संकट में किसी का साथ नहीं दे रही है। समा टीवी के शो ‘नदीम मलिक लाइव’ में शुक्रवार रात शरीफ ने सेना के साथ अपने संबंधों, नए सेना प्रमुख की नियुक्ति, चुनावी सुधार और मौजूदा राजनीतिक हालात में सेना की भूमिका समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने विपक्ष द्वारा लगाए गए इस आरोप का भी खंडन किया कि पाकिस्तान की सेना उनकी पार्टी का साथ दे रही है।