videsh

पाकिस्तान : प्रधानमंत्री इमरान खान को विपक्ष ने कहा 'चोर', मरियम बोलीं- उन्होंने लोगों को लूटा

सार

ईसीपी की जांच समिति ने बताया कि 2008 से 2013 के बीच पीटीआई ने चुनाव आयोग को 1.33 अरब पाकिस्तानी रुपयों की धनराशि की जानकारी दी थी, जबकि केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की एक रिपोर्ट में वास्तविक राशि 1.64 अरब रुपये थी।

इमरान खान, मरियम नवाज
– फोटो : social media

ख़बर सुनें

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर विदेशों से मिले पैसे को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इमरान ने न सिर्फ पैसा चुराया और छिपाया, बल्कि लोगों को लूटा भी है। जियो न्यूज के अनुसार, मरियम ने कहा कि लगातार हो रहे खुलासे और मिल रहे सबूत, पीटीआई को नीचे लाने के लिए काफी हैं। 

उन्होंने कहा, इतिहास में इस तरह की गंभीर धोखाधड़ी व घोटालों के पीछे कोई अन्य पार्टी नहीं रही है। उन्होंने पूछा, क्या पाकिस्तान के इतिहास में इमरान खान जैसा भ्रष्ट, झूठा और साजिशकर्ता शासक हुआ है? पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की शाजिया मारी ने भी इमरान खान को चोरी करने वाला बताया।

पाक में इमरान की पार्टी ने विदेशों से मिली रकम को छिपाया : रिपोर्ट
एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाक पीएम इमरान खान की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने विदेशी नागरिकों और फर्मों से हासिल धन को बहुत कम बताया और अपने बैंक खातों को भी छिपाया। इस खुलासे के बाद पाक के विपक्षी दलों ने इमरान खान को फटकार लगाते हुए प्रधानमंत्री को चोर तक कह डाला। 

दरअसल डॉन अखबार ने पीटीआई के फंड की जांच कर रहे पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) की जांच समिति की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने करोड़ों के धन को छिपाया है। पीटीआई ने वित्त वर्ष 2009 से 2010 और 2012 से 2013 के बीच चार साल की अवधि में 31.2 लाख पाकिस्तानी रुपये की राशि कम बताई है। 

डॉन ने बताया, वर्ष-वार विवरण से पता चलता है कि अकेले 2012-13 में विदेशों से मिली फंडिंग की राशि में 14.5 लाख रुपये कम बताए गए। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस खुलासे के बाद पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रवक्ता हाफिज हमदुल्ला ने कहा, जांच समिति की रिपोर्ट में इमरान खान और पीटीआई की चोरी का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा, इमरान और पीटीआई, अक्सर दूसरों पर चोरी का आरोप लगाते हैं, लेकिन वे खुद चोर निकले।

एसबीपी में वास्तविक राशि कुछ और
ईसीपी की जांच समिति ने बताया कि 2008 से 2013 के बीच पीटीआई ने चुनाव आयोग को 1.33 अरब पाकिस्तानी रुपयों की धनराशि की जानकारी दी थी, जबकि केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की एक रिपोर्ट में वास्तविक राशि 1.64 अरब रुपये थी। बता दें कि एसबीपी में इमरान की पार्टी के पास 26 बैंक खाते रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में करीब 1,414 कंपनियों, 47 विदेशी कंपनियों और 119 संभावित कंपनियों ने खान की पीटीआई को फंड मुहैया कराया।

विस्तार

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर विदेशों से मिले पैसे को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इमरान ने न सिर्फ पैसा चुराया और छिपाया, बल्कि लोगों को लूटा भी है। जियो न्यूज के अनुसार, मरियम ने कहा कि लगातार हो रहे खुलासे और मिल रहे सबूत, पीटीआई को नीचे लाने के लिए काफी हैं। 

उन्होंने कहा, इतिहास में इस तरह की गंभीर धोखाधड़ी व घोटालों के पीछे कोई अन्य पार्टी नहीं रही है। उन्होंने पूछा, क्या पाकिस्तान के इतिहास में इमरान खान जैसा भ्रष्ट, झूठा और साजिशकर्ता शासक हुआ है? पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की शाजिया मारी ने भी इमरान खान को चोरी करने वाला बताया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: