पीटीआई, बीजिंग
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 17 Jan 2022 02:26 PM IST
सार
आबादी में समुचित बढ़ोतरी नहीं होने से विश्व के सबसे ज्यादा आबादी वाले इस देश में जनसांख्यिकीय संकट व आर्थिक मंदी की आशंका गहराने लगी है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Agency (File Photo)
ख़बर सुनें
विस्तार
लगातार पांचवें साल चीन की जन्म दर घट गई। वर्ष 2021 में चीन की आबादी में 5 लाख से कम की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही बीते वर्ष के अंत तक चीन की आबादी बढ़कर 1.4126 अरब तक पहुंची।
आबादी में समुचित बढ़ोतरी नहीं होने से विश्व के सबसे ज्यादा आबादी वाले इस देश में जनसांख्यिकीय संकट व आर्थिक मंदी की आशंका गहराने लगी है। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकीय ब्यूरो (NBS) के अनुसार 2021 के अंत तक चीन की आबादी 2020 की 1.40120 से मामूली बढ़कर 1.4126 हुई।