03:28 AM, 04-Feb-2022
दिल्ली में सर्दी : फिर टूटा रिकॉर्ड, 19 साल में सबसे ठंडा रहा बृहस्पतिवार, आज भी हो सकती है बारिश
बादल और कोहरा छाने से अधिकतम पारा सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर 14.4 पर पहुंचा। 1 फरवरी, 2003 को अधिकतम पारा 14.3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का था। और पढ़ें
03:17 AM, 04-Feb-2022
किसान आंदोनल: वादाखिलाफी के खिलाफ और लंबित मांगों के समर्थन में एकजुट हुईं खाप, सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम
कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में बुलाई गई 35 खापों व संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में सरकार को चेतावनी दी। फैसला हुआ कि पिपली में महापंचायत के बाद आंदोलन होगा। और पढ़ें
03:05 AM, 04-Feb-2022
ईडी का आरोप पत्र: सचिन वाजे के साथ 100 करोड़ रुपये की वसूली रैकेट में शामिल थे अनिल देशमुख, 1992 से कर रहे थे पद का दुरुपयोग
महाराष्ट्र गृह विभाग के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव सीताराम कुंते ने बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर के लिए अनधिकृत सूची प्रदेश के गृहमंत्री अनिल देशमुख भेजते थे। उस सूची में से अधिकतर नाम फाइनल सूची में होती थी। और पढ़ें
05:35 AM, 03-Feb-2022
दिल्ली : लक्ष्मी नगर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
परिवार वालों ने एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है, जिससे साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। मृतक पर भी हत्या का प्रयास का मामला दर्ज था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। और पढ़ें
02:59 AM, 04-Feb-2022
कार्रवाई: ब्रिटेन ने कंपनियों पर 356 करोड़ का लगाया जुर्माना, साठगांठ कर दवाएं सात गुना महंगी बेच रही थीं
अलायंस फार्मा ने बताया कि वह ब्रिटेन सरकार के आदेश के खिलाफ अपील करेगी। और पढ़ें
02:53 AM, 04-Feb-2022
हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल बोले- गरीब शब्द को मानक मानकर बजट पर टिप्पणी चिदंबरम का मानसिक दिवालियापन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। वहीं युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण के मामले में कहा कि जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। और पढ़ें
08:43 PM, 03-Feb-2022
डीडीएमए की बैठक आज : दिल्ली में अगले सप्ताह से खुल सकते हैं स्कूल, हट सकता है रात्रि कर्फ्यू
स्कूल खोले जाने की संभावना इसलिए भी है क्योंकि दिल्ली में 15 से 17 वर्ष के करीब 10.84 लाख किशोरों में लगभग 8.71 लाख किशोर टीके की पहली खुराक और 25 हजार टीके की दूसरी खुराक ले चुके हैं। वहीं करीब 98.45 फीसदी टीचिंग स्टॉफ व 98.40 फीसदी नॉन टीचिंग स्टॉफ को टीकेकी दोनों खुराक लग चुकी हैं। और पढ़ें
10:33 PM, 03-Feb-2022
दिल्ली: कमजोर वर्ग और वंचित समूहों के बच्चों के दाखिले के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका, सुनावाई आज
जस्टिस फॉर ऑल नामक सामाजिक संगठन ने अधिवक्ता खगेश बी झा के माध्यम से दायर याचिका में दिल्ली सरकार को आरटीई अधिनियम के प्रावधानों के तहत ईडब्ल्यूएस व अन्य से संबंधित 44 हजार से अधिक बच्चों के प्रवेश को सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई है। और पढ़ें
02:45 AM, 04-Feb-2022
लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों के लिए मैदान में 168 उम्मीदवार, अंतिम दिन 67 ने भरा पर्चा
लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों के लिए मैदान में 168 उम्मीदवार, अंतिम दिन 67 ने भरा पर्चा और पढ़ें
02:38 AM, 04-Feb-2022
करनाल: एक साल 21 दिन पहले जहां नहीं उतरने दिया गया था सीएम का हेलिकॉप्टर, उसी कैमला गांव में बरसाए फूल
मुख्यमंत्री ने गांव कैमला में लंगड़े बाबा का आशीर्वाद लिया और कैमला-अराईपुरा धर्म स्थलों पर लंगर हॉल बनाने के लिए 51-51 लाख दिए। साथ ही सभी तालाबों का सुंदरीकरण कराने के साथ गोबर गैस प्लांट लगाने का भी एलान किया। और पढ़ें
09:48 PM, 03-Feb-2022
यूपी और दिल्ली में भी फैला हो सकता है जैनेट फार्मा कंपनी का अवैध दवा कारोबार
कंपनी ने फर्जी बिलों पर प्रतिबंधित दवाएं बेचकर दो साल के भीतर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का अवैध कारोबार किया है। नारकोटिक्स ब्यूरो के डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि फार्मा कंपनी का दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी कारोबार होने का अंदेशा है। और पढ़ें
09:36 PM, 03-Feb-2022
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय: एमपीएड कोर्स का नया बैच बैठाने को हरी झंडी
विभाग के निदेशक प्रो. नयन सिंह ने कहा कि सालों से एनसीटीई से मान्यता लेने का विवाद सुलझ गया है। निरीक्षण पर आई एनसीटीई की टीम ने विभाग के पास कोर्स को संचालित करने के लिए हर तरह की मूलभूत सुविधाओं को पाया। इसी के आधार पर कोर्स को स्थायी रूप से संचालित करने का रास्ता साफ हो गया है। और पढ़ें
08:55 PM, 03-Feb-2022
भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन: धरोट से बध्यात तक 23 गांवों की भूमि का होगा अधिग्रहण
बध्यात से आगे नौ गांवों में भी सामाजिक प्रभाव आकलन ( एसआईए स्टडी) के तहत भू अधिग्रहण होगा। इस रेललाइन में वन विभाग से तीन फेज की एनओसी क्लियर हो चुकी है। निजी भूमि पर अधिग्रहण की अड़चनें थीं, लेकिन दो सप्ताह पहले तीन गांवों में सोलेसियम समेत जमीन अधिग्रहण के लिए प्रशासन और ग्रामीणों में सहमति बनी। और पढ़ें
09:26 PM, 03-Feb-2022
चयन समिति पर उठे सवाल: ऐन मौके पर राष्ट्रीय सूची से बाहर किया हिमाचली खिलाड़ी
बद्दी के संडोली निवासी वॉलीबाल खिलाड़ी शंकर ने अपने कोच पर उसकी अनदेखी कर पंजाब के खिलाड़ी को जगह देने का आरोप लगाया है। खिलाड़ी ने वॉलीबाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से लिखित शिकायत की है। और पढ़ें
09:12 PM, 03-Feb-2022
बिलासपुर: ऊना-हमीरपुर रेललाइन के लिए केंद्रीय बजट में फिर मिले मात्र एक हजार रुपये
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट ऊना-हमीरपुर रेललाइन को इस बार भी जिंदा रखने के लिए मात्र एक हजार रुपये ही मिले हैं। बीते साल भी इतनी ही राशि मिली है। उत्तर रेलवे ने साल 2017-18 के बजट में इस परियोजना को शामिल किया था। उस समय इसके लिए 2850 करोड़ की लागत का आकलन रखा गया था। और पढ़ें