Desh

पढ़ें 4 फ़रवरी के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

03:28 AM, 04-Feb-2022

दिल्ली में सर्दी : फिर टूटा रिकॉर्ड, 19 साल में सबसे ठंडा रहा बृहस्पतिवार, आज भी हो सकती है बारिश

बादल और कोहरा छाने से अधिकतम पारा सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर 14.4 पर पहुंचा। 1 फरवरी, 2003 को अधिकतम पारा 14.3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का था। और पढ़ें

03:17 AM, 04-Feb-2022

किसान आंदोनल: वादाखिलाफी के खिलाफ और लंबित मांगों के समर्थन में एकजुट हुईं खाप, सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम

Khap representatives held a meeting in Jat Dharamshala of Kurukshetra

कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में बुलाई गई 35 खापों व संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में सरकार को चेतावनी दी। फैसला हुआ कि पिपली में महापंचायत के बाद आंदोलन होगा।  और पढ़ें

03:05 AM, 04-Feb-2022

ईडी का आरोप पत्र: सचिन वाजे के साथ 100 करोड़ रुपये की वसूली रैकेट में शामिल थे अनिल देशमुख, 1992 से कर रहे थे पद का दुरुपयोग

ED charge sheet against Former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh said took the wrong advantage of his position since 1992

महाराष्ट्र गृह विभाग के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव सीताराम कुंते ने बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर के लिए अनधिकृत सूची प्रदेश के गृहमंत्री अनिल देशमुख भेजते थे। उस सूची में से अधिकतर नाम फाइनल सूची में होती थी। और पढ़ें

05:35 AM, 03-Feb-2022

दिल्ली : लक्ष्मी नगर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Delhi: Property dealer shot dead in Laxshmi Nagar

परिवार वालों ने एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है, जिससे साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। मृतक पर भी हत्या का प्रयास का मामला दर्ज था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।  और पढ़ें

02:59 AM, 04-Feb-2022

कार्रवाई: ब्रिटेन ने कंपनियों पर 356 करोड़ का लगाया जुर्माना, साठगांठ कर दवाएं सात गुना महंगी बेच रही थीं

UK imposed a fine of 356 crores on companies selling expensive medicines

अलायंस फार्मा ने बताया कि वह ब्रिटेन सरकार के आदेश के खिलाफ अपील करेगी। और पढ़ें

02:53 AM, 04-Feb-2022

हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल बोले- गरीब शब्द को मानक मानकर बजट पर टिप्पणी चिदंबरम का मानसिक दिवालियापन

Haryana Chief Minister Manohar Lal targets Congress over budget

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। वहीं युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण के मामले में कहा कि जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। और पढ़ें

08:43 PM, 03-Feb-2022

डीडीएमए की बैठक आज : दिल्ली में अगले सप्ताह से खुल सकते हैं स्कूल, हट सकता है रात्रि कर्फ्यू

schools can open in delhi from next week students from ninth to 12th can be called

स्कूल खोले जाने की संभावना इसलिए भी है क्योंकि दिल्ली में 15 से 17 वर्ष के करीब 10.84 लाख किशोरों में लगभग 8.71 लाख किशोर टीके की पहली खुराक और 25 हजार टीके की दूसरी खुराक ले चुके हैं। वहीं करीब 98.45 फीसदी टीचिंग स्टॉफ व 98.40 फीसदी नॉन टीचिंग स्टॉफ को टीकेकी दोनों खुराक लग चुकी हैं।   और पढ़ें

10:33 PM, 03-Feb-2022

दिल्ली: कमजोर वर्ग और वंचित समूहों के बच्चों के दाखिले के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका, सुनावाई आज

pil in delhi high court ensure admission of children from weaker sections disadvantaged groups to schools

जस्टिस फॉर ऑल नामक सामाजिक संगठन ने अधिवक्ता खगेश बी झा के माध्यम से दायर याचिका में दिल्ली सरकार को आरटीई अधिनियम के प्रावधानों के तहत ईडब्ल्यूएस व अन्य से संबंधित 44 हजार से अधिक बच्चों के प्रवेश को सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई है।  और पढ़ें

02:45 AM, 04-Feb-2022

लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों के लिए मैदान में 168 उम्मीदवार, अंतिम दिन 67 ने भरा पर्चा

लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों के लिए मैदान में 168 उम्मीदवार, अंतिम दिन 67 ने भरा पर्चा और पढ़ें

02:38 AM, 04-Feb-2022

करनाल: एक साल 21 दिन पहले जहां नहीं उतरने दिया गया था सीएम का हेलिकॉप्टर, उसी कैमला गांव में बरसाए फूल

CM Manohar Lal visited Kaimla village of Karnal

मुख्यमंत्री ने गांव कैमला में लंगड़े बाबा का आशीर्वाद लिया और कैमला-अराईपुरा धर्म स्थलों पर लंगर हॉल बनाने के लिए 51-51 लाख दिए। साथ ही सभी तालाबों का सुंदरीकरण कराने के साथ गोबर गैस प्लांट लगाने का भी एलान किया। और पढ़ें

09:48 PM, 03-Feb-2022

यूपी और दिल्ली में भी फैला हो सकता है जैनेट फार्मा कंपनी का अवैध दवा कारोबार

Illegal drug business of Janet Pharma Company may be spread in UP and Delhi also

कंपनी ने फर्जी बिलों पर प्रतिबंधित दवाएं बेचकर दो साल के भीतर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का अवैध कारोबार किया है। नारकोटिक्स ब्यूरो के डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि फार्मा कंपनी का दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी कारोबार होने का अंदेशा है।  और पढ़ें

09:36 PM, 03-Feb-2022

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय: एमपीएड कोर्स का नया बैच बैठाने को हरी झंडी

Himachal Pradesh University: Green signal to set up new batch of MPED course

विभाग के निदेशक प्रो. नयन सिंह ने कहा कि सालों से एनसीटीई से मान्यता लेने का विवाद सुलझ गया है। निरीक्षण पर आई एनसीटीई की टीम ने विभाग के पास कोर्स को संचालित करने के लिए हर तरह की मूलभूत सुविधाओं को पाया। इसी के आधार पर कोर्स को स्थायी रूप से संचालित करने का रास्ता साफ हो गया है।  और पढ़ें

08:55 PM, 03-Feb-2022

भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन: धरोट से बध्यात तक 23 गांवों की भूमि का होगा अधिग्रहण

Bhanupally Bilaspur Rail Line: Land of 23 villages will be acquired from Dharot to Badyat

बध्यात से आगे नौ गांवों में भी सामाजिक प्रभाव आकलन ( एसआईए स्टडी) के तहत भू अधिग्रहण होगा। इस रेललाइन में वन विभाग से तीन फेज की एनओसी क्लियर हो चुकी है। निजी भूमि पर अधिग्रहण की अड़चनें थीं, लेकिन दो सप्ताह पहले तीन गांवों में सोलेसियम समेत जमीन अधिग्रहण के लिए प्रशासन और ग्रामीणों में सहमति बनी।  और पढ़ें

09:26 PM, 03-Feb-2022

चयन समिति पर उठे सवाल: ऐन मौके पर राष्ट्रीय सूची से बाहर किया हिमाचली खिलाड़ी

Questions raised on the selection committee: Himachali players excluded from the national list on the last occasion

बद्दी के संडोली निवासी वॉलीबाल खिलाड़ी शंकर ने अपने कोच पर उसकी अनदेखी कर पंजाब के खिलाड़ी को जगह देने का आरोप लगाया है। खिलाड़ी ने वॉलीबाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से लिखित शिकायत की है।  और पढ़ें

09:12 PM, 03-Feb-2022

बिलासपुर: ऊना-हमीरपुर रेललाइन के लिए केंद्रीय बजट में फिर मिले मात्र एक हजार रुपये

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट ऊना-हमीरपुर रेललाइन को इस बार भी जिंदा रखने के लिए मात्र एक हजार रुपये ही मिले हैं। बीते साल भी इतनी ही राशि मिली है। उत्तर रेलवे ने साल 2017-18 के बजट में इस परियोजना को शामिल किया था। उस समय इसके लिए 2850 करोड़ की लागत का आकलन रखा गया था।  और पढ़ें

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: