Desh

नोटिस: भड़काऊ भाषण पर एनसीएम ने लिया संज्ञान, गुड़गांव के नमाज मुद्दे पर भी हरियाणा सरकार से मांगी रिपोर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Wed, 29 Dec 2021 10:51 PM IST

सार

आयोग ने गुड़गांव में खुले में नमाज पढ़ने से रोकने के विवाद पर भी नोटिस जारी करते हुए हरियाणा सरकार से रिपोर्ट मांगी है। नोटिस पर हरियाणा सरकार ने 10 जनवरी, 2022 तक जवाब देने की बात कही है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

हाल ही में हरिद्वार और रायपुर में दिए गए भड़काऊ भाषण मामले पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है। आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने बुधवार को बताया कि इस मामले में उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ सरकार से रिपोर्ट मांगी गई है। जनवरी के पहले हफ्ते में जवाब आने की उम्मीद है। इनके रिपोर्ट के आधार पर आयोग अगला कदम उठाएगी।

उधर, आयोग ने गुड़गांव में खुले में नमाज पढ़ने से रोकने के विवाद पर भी नोटिस जारी करते हुए हरियाणा सरकार से रिपोर्ट मांगी है। नोटिस पर हरियाणा सरकार ने 10 जनवरी, 2022 तक जवाब देने की बात कही है। अपने बयान में एनसीएम ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में चर्च पर हमले के मामले में आयोग ने स्वत: संज्ञान (सू-मोटो) लेकर जांच टीम को घटनास्थल पर भेजा है। आयोग ने टीम को अंबाला का भी दौरा करने का निर्देश जारी किया है, जहां पर चर्च को क्षति पहुंचाई गई थी।

एनसीएम ने कहा कि आयोग तदनुसार उचित कार्रवाई करेगा। आयोग के अनुसार उसके अध्यक्ष अंबाला में उस जगह जा सकते हैं जहां हाल में एक चर्च में तोड़फोड़ की गयी थी। हरिद्वार और रायपुर में हाल में आयोजित धार्मिक आयोजनों में कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से घृणा भाषण दिए जाने का संज्ञान लिए जाने के बारे में एक प्रश्न पर आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि हमने दोनों राज्यों को नोटिस भेजे हैं और रिपोर्ट मांगी है। उनका जवाब जनवरी के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर आयोग आगे की कार्रवाई तय करेगा।

विस्तार

हाल ही में हरिद्वार और रायपुर में दिए गए भड़काऊ भाषण मामले पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है। आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने बुधवार को बताया कि इस मामले में उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ सरकार से रिपोर्ट मांगी गई है। जनवरी के पहले हफ्ते में जवाब आने की उम्मीद है। इनके रिपोर्ट के आधार पर आयोग अगला कदम उठाएगी।

उधर, आयोग ने गुड़गांव में खुले में नमाज पढ़ने से रोकने के विवाद पर भी नोटिस जारी करते हुए हरियाणा सरकार से रिपोर्ट मांगी है। नोटिस पर हरियाणा सरकार ने 10 जनवरी, 2022 तक जवाब देने की बात कही है। अपने बयान में एनसीएम ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में चर्च पर हमले के मामले में आयोग ने स्वत: संज्ञान (सू-मोटो) लेकर जांच टीम को घटनास्थल पर भेजा है। आयोग ने टीम को अंबाला का भी दौरा करने का निर्देश जारी किया है, जहां पर चर्च को क्षति पहुंचाई गई थी।

एनसीएम ने कहा कि आयोग तदनुसार उचित कार्रवाई करेगा। आयोग के अनुसार उसके अध्यक्ष अंबाला में उस जगह जा सकते हैं जहां हाल में एक चर्च में तोड़फोड़ की गयी थी। हरिद्वार और रायपुर में हाल में आयोजित धार्मिक आयोजनों में कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से घृणा भाषण दिए जाने का संज्ञान लिए जाने के बारे में एक प्रश्न पर आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि हमने दोनों राज्यों को नोटिस भेजे हैं और रिपोर्ट मांगी है। उनका जवाब जनवरी के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर आयोग आगे की कार्रवाई तय करेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: