न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Wed, 10 Nov 2021 12:43 PM IST
सार
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी शील वर्धन सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का प्रमुख नियुक्त किया गया है। वहीं, गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी अतुल कारवाल को एनडीआरएफ का प्रमुख नियुक्त किया गया।
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी शील वर्धन सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का प्रमुख नियुक्त किया गया है। सिंह 1986 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर तैनात हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सिंह को सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है और वह अपनी सेवानिवृत्ति 31.08.2023, तक इस पद पर बने रहेंगे।
कारवाल बने एनडीआरएफ के प्रमुख
वहीं, गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अतुल कारवाल को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का प्रमुख नियुक्त किया गया। इसके लिए बल के प्रमुख के पद को अस्थाई रूप से दो साल के लिए बढ़ाकर डीजी (महानिदेशक) किया गया है। कारवाल फिलहाल हैदराबाद में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक पद पर हैं।
विस्तार
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी शील वर्धन सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का प्रमुख नियुक्त किया गया है। सिंह 1986 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर तैनात हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सिंह को सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है और वह अपनी सेवानिवृत्ति 31.08.2023, तक इस पद पर बने रहेंगे।
कारवाल बने एनडीआरएफ के प्रमुख
वहीं, गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अतुल कारवाल को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का प्रमुख नियुक्त किया गया। इसके लिए बल के प्रमुख के पद को अस्थाई रूप से दो साल के लिए बढ़ाकर डीजी (महानिदेशक) किया गया है। कारवाल फिलहाल हैदराबाद में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक पद पर हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
atul karwal, cisf, cisf chief, India News in Hindi, Latest India News Updates, ndrf, Sheel vardhan singh, अतुल कारवाल, एनडीआरएफ, शील वर्धन सिंह, सीआईएसएफ