न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Wed, 08 Dec 2021 10:19 PM IST
सार
सूत्रों के मुताबिक, जाधव 72 साल के थे और लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। मंगलवार रात उनका निधन हो गया।
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : पीटीआई (फाइल)
ख़बर सुनें
विस्तार
वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेश जाधव का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने पुणे के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन और एसआईआई के अध्यक्ष अदार पूनावाला ने उनके निधन पर दुख जताया।
सूत्रों के मुताबिक, जाधव 72 साल के थे और लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। मंगलवार रात उनका निधन हो गया। वह 1979 से टीका निर्माता एसआईआई से जुड़े थे और निर्माण और गुणवत्ता नियंत्रण का काम देखते थे। कंपनी ही कोरोना वायरस रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ का निर्माण कर रही है।
पूनावाला ने ट्वीट किया कि डॉ. जाधव के निधन से एसआईआई और भारतीय टीका उद्योग ने एक मार्गदर्शक शख्स को खो दिया है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय के दौरान मैं उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं आपकी संवेदना के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं। स्वामीनाथन ने ट्वीट किया कि उन्होंने टीके के विकास में असाधारण योगदान दिया। उनकी आत्मा को शांति मिले।