सार
अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप में कई जगह लोगों ने घरों में ही रहकर नया साल मनाया। दक्षिण अफ्रीका ने भी नववर्ष से ठीक पहले गत दो साल से लगा रात का कर्फ्यू हटाया।
मुंबई में नए साल की पूर्व संध्या पर बांद्रा-वर्ली सी लिंक का नजारा।
– फोटो : ANI
अफ्रीका से कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट पूरी दुनिया में फैला लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने देश में दो साल से लगा रात का कर्फ्यू नए साल की पूर्व संध्या पर हटा लिया गया। जबकि कई देशों ने संक्रमण में रिकॉर्ड वृद्धि देखते हुए जश्न नहीं मनाया। उधर, ऑस्ट्रेलिया, उत्तर कोरिया और थाईलैंड में नए साल का जश्न मनाने से लोगों को संक्रमण खतरे के बावजूद खुली छूट दी गई थी।
दक्षिण अफ्रीका में नए साल से ठीक पहले न सिर्फ दो वर्ष से लगा रात का कर्फ्यू हटा लिया गया, बल्कि लोगों की आवाजाही के समय से पाबंदी भी हटा ली गई। सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या बढ़ा दी गई। हालांकि अमेरिका में संक्रमण में भारी उछाल के साथ अस्पतालों में बच्चों के भर्ती होने की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर देखते हुए कई आयोजन रद्द किए गए हैं।
इसी तरह, ब्रिटेन समेत यूरोप के कई देशों ने नए साल के जश्न पर सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के एकत्र होने से मनाही है। इन देशों में घरों में रहकर नए साल का जश्न मनाने को कहा गया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और कोरियाई प्रायद्वीप में जश्न मनाया जा रहा है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने लोगों से शाम का आनंद लेने की कामना की, जबकि न्यू साउथ वेल्स प्रांत के प्रमुख डोमिनिक पेरोटेट ने भी नए वर्ष का मजा लेने की अपील की।
जबकि प्रांत में दैनिक संक्रमण दोगुना होकर रिकॉर्ड 21,151 हो गया है। दक्षिण कोरिया ने भी आतिशबाजी की तैयारी की है जबकि उत्तर कोरिया ने भी प्योंगयांग में नए साल की मध्य रात्रि पर आतिशबाजी की ठानी है।
कई देशों में नए साल के समारोह रद्द
विश्व में कई स्थानों पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनाया जाने वाला जश्न संक्रमण के चलते लगातार दूसरे वर्ष फीका पड़ गया या रद्द कर दिया गया। इस साल कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने इस जश्न का उत्साह ठंडा कर दिया। जापान में लेखक नाओकी मत्सुजावा ने कहा कि वे अगले कुछ दिन खाना पकाने और बुजुर्गों को भोजन पहुंचाने में बिताएंगे, क्योंकि कुछ स्टोर बंद हो जाएंगे।
न्यूजीलैंड में आतिशबाजी के कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। दक्षिण कोरिया ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर सियोल में मनाया जाने वाला समारोह लगातार दूसरे वर्ष रद्द कर दिया। इंडोनेशिया में भी सरकार ने नए साल के कार्यक्रम रद्द कर दिए।
अमेरिका : हृदयविदारक है अस्पतालों में बढ़ती बच्चों की संख्या
अमेरिका में विशेषज्ञों ने आगामी हफ्तों में ओमिक्रॉन की सुनामी आने की चेतावनी दी है। खराब होते हालात के चलते अमेरिका और अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 5.80 लाख नए कोरोना मामले दर्ज हुए हैं।
फिलाडेल्फिया में बच्चों के अस्पताल के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. पॉल ऑफिट ने इसे बेहद हृदय विदारक बताया है क्योंकि इस साल इसे रोकने का तरीका होने के बावजूद संक्रमण कम नहीं हो रहा।
वायरस के चलते संयुक्त राष्ट्र परमाणु संधि बैठक में होगी देरी
कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण संयुक्त राष्ट्र में एक प्रमुख परमाणु संधि सम्मेलन आयोजित करने की योजना आगे नहीं बढ़ पा रही है। सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों ने बैठक शुरू होने से कुछ दिन पहले इसे स्थगित करने पर सहमति जताई है। महामारी के कारण दो साल की देरी से दुनिया भर के प्रतिनिधिमंडलों को परमाणु हथियार नियंत्रण से संबंधित 1970 अप्रसार संधि पर चर्चा के लिए यूएन मुख्यालय में बुलाया गया था।
लेकिन अब पहले से ही लंबित सम्मेलन को एक अगस्त से शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। यह संधि दुनिया का सबसे व्यापक रूप से समर्थित परमाणु हथियार नियंत्रण समझौता है, जिसमें भाग लेने वाले 191 देश शामिल हैं। अर्जेंटीना के राजनयिक व अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के पूर्व अधिकारी ज्लौविनेन ने इसे एक खेदजनक निर्णय बताया।
विस्तार
अफ्रीका से कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट पूरी दुनिया में फैला लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने देश में दो साल से लगा रात का कर्फ्यू नए साल की पूर्व संध्या पर हटा लिया गया। जबकि कई देशों ने संक्रमण में रिकॉर्ड वृद्धि देखते हुए जश्न नहीं मनाया। उधर, ऑस्ट्रेलिया, उत्तर कोरिया और थाईलैंड में नए साल का जश्न मनाने से लोगों को संक्रमण खतरे के बावजूद खुली छूट दी गई थी।
दक्षिण अफ्रीका में नए साल से ठीक पहले न सिर्फ दो वर्ष से लगा रात का कर्फ्यू हटा लिया गया, बल्कि लोगों की आवाजाही के समय से पाबंदी भी हटा ली गई। सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या बढ़ा दी गई। हालांकि अमेरिका में संक्रमण में भारी उछाल के साथ अस्पतालों में बच्चों के भर्ती होने की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर देखते हुए कई आयोजन रद्द किए गए हैं।
इसी तरह, ब्रिटेन समेत यूरोप के कई देशों ने नए साल के जश्न पर सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के एकत्र होने से मनाही है। इन देशों में घरों में रहकर नए साल का जश्न मनाने को कहा गया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और कोरियाई प्रायद्वीप में जश्न मनाया जा रहा है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने लोगों से शाम का आनंद लेने की कामना की, जबकि न्यू साउथ वेल्स प्रांत के प्रमुख डोमिनिक पेरोटेट ने भी नए वर्ष का मजा लेने की अपील की।
जबकि प्रांत में दैनिक संक्रमण दोगुना होकर रिकॉर्ड 21,151 हो गया है। दक्षिण कोरिया ने भी आतिशबाजी की तैयारी की है जबकि उत्तर कोरिया ने भी प्योंगयांग में नए साल की मध्य रात्रि पर आतिशबाजी की ठानी है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
australia news hindi, corona news, corona vaccine, coronavirus, coronavirus news hindi, covid 19, covid-19 news hindi, delta variant covid, happy new year 2022, johannesburg, new year celebration news hindi, north korea news hindi, omicron, omicron variant, omicron variant news hindi, omicron variant spreading with double speed, seoul, Sydney, thailand news hindi, world coronavirus, World Hindi News, World News in Hindi