Desh

तेलंगाना : मंत्री की प्रताड़ना से दुखी भाजपा कार्यकर्ता ने की खुदकुशी, अमित शाह ने की परिजनों से बात

एएनआई, खम्माम
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 20 Apr 2022 12:33 PM IST

सार

तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ता साई गणेश ने बीते दिनों खुदकुशी कर ली थी। इसकी वजह राज्य के एक मंत्री द्वारा उन्हें दी गई प्रताड़ना को बताया जा रहा है।

ख़बर सुनें

तेलंगाना के एक मंत्री व पुलिस की कथित प्रताड़ना से दुखी होकर राज्य के खम्माम जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिवंगत भाजपा नेता के परिजनों से चर्चा कर शोक जताया और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। 
तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ता साई गणेश ने बीते दिनों खुदकुशी कर ली थी। इसकी वजह राज्य के एक मंत्री द्वारा उन्हें दी गई प्रताड़ना को बताया जा रहा है। तेलंगाना की भाजपा कोर कमेटी के सदस्य व तमिलनाडु के सह प्रभारी सुधाकर रेड्डी ने अन्य भाजपा नेताओं के साथ दिवंगत गणेश के घर जाकर उन्हें वित्तीय सहायता मुहैया कराई। रेड्डी ने गणेश के परिजनों से केंद्रीय गृह मंत्री शाह से फोन पर बात भी कराई। 
शाह ने तेलंगाना के भाजपा नेताओं को निर्देश दिया कि वे दिवंगत कार्यकर्ता के परिजनों की मदद करें और जरूरत पड़ने पर मामला हाईकोर्ट लेकर जाएं। शाह ने कार्यकर्ता के परिजनों से कहा कि वे उनके साथ खड़े हैं और परिजनों के लिए लड़ाई लड़ेंगे। 
रेड्डी ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता की मौत राज्य के परिवहन मंत्री अजय कुमार पुववाड़ा की प्रताड़ना के कारण हुई है। पुववाड़ा के अत्याचारों के कारण गणेश ने आत्महत्या कर ली। रेड्डी के साथ गणेश के घर गए भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सुसाइड नोट में गणेश ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि टीआरएस के मंत्री पुववाड़ा उनकी मृत्यु के लिए जिम्मेदार हैं। हालांकि पुलिस ने इस मुद्दे पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की। भाजपा नेताओं ने राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है।
गणेश की खुदकुशी से खम्माम में तनाव बढ़ गया। गणेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब उसने दावा किया था कि पुलिस की यातना को सहन करने में असमर्थ होने व आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने के कारण जहर खा लिया है। 

विस्तार

तेलंगाना के एक मंत्री व पुलिस की कथित प्रताड़ना से दुखी होकर राज्य के खम्माम जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिवंगत भाजपा नेता के परिजनों से चर्चा कर शोक जताया और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। 

तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ता साई गणेश ने बीते दिनों खुदकुशी कर ली थी। इसकी वजह राज्य के एक मंत्री द्वारा उन्हें दी गई प्रताड़ना को बताया जा रहा है। तेलंगाना की भाजपा कोर कमेटी के सदस्य व तमिलनाडु के सह प्रभारी सुधाकर रेड्डी ने अन्य भाजपा नेताओं के साथ दिवंगत गणेश के घर जाकर उन्हें वित्तीय सहायता मुहैया कराई। रेड्डी ने गणेश के परिजनों से केंद्रीय गृह मंत्री शाह से फोन पर बात भी कराई। 

शाह ने तेलंगाना के भाजपा नेताओं को निर्देश दिया कि वे दिवंगत कार्यकर्ता के परिजनों की मदद करें और जरूरत पड़ने पर मामला हाईकोर्ट लेकर जाएं। शाह ने कार्यकर्ता के परिजनों से कहा कि वे उनके साथ खड़े हैं और परिजनों के लिए लड़ाई लड़ेंगे। 

रेड्डी ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता की मौत राज्य के परिवहन मंत्री अजय कुमार पुववाड़ा की प्रताड़ना के कारण हुई है। पुववाड़ा के अत्याचारों के कारण गणेश ने आत्महत्या कर ली। रेड्डी के साथ गणेश के घर गए भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सुसाइड नोट में गणेश ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि टीआरएस के मंत्री पुववाड़ा उनकी मृत्यु के लिए जिम्मेदार हैं। हालांकि पुलिस ने इस मुद्दे पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की। भाजपा नेताओं ने राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

गणेश की खुदकुशी से खम्माम में तनाव बढ़ गया। गणेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब उसने दावा किया था कि पुलिस की यातना को सहन करने में असमर्थ होने व आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने के कारण जहर खा लिया है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

12
Desh

महाराष्ट्र: गृहमंत्री वालसे पाटिल बोले- धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर बनेगी नियमावली, आज नीति बनाने को लेकर होगी बैठक

10
Sports

Cristiano Ronaldo Son Died: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन, ट्विटर पर जानकारी देते हुए कही ये बात

To Top
%d bloggers like this: