एजेंसी, संयुक्त राष्ट्र।
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 03 Feb 2022 12:34 AM IST
सार
विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया के हाल में हथियारों का परीक्षण तेज करने का मतलब है कि वह प्रतिबंधों में ढील चाहता है या वैध परमाणु संपन्न देश के तौर पर अंतरराष्ट्रीय मान्यता चाहता है।
सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : सोशल मीडिया
अमेरिका ने ग्वाम क्षेत्र तक पहुंचने में सक्षम मध्यम दूरी की एक बैलिस्टिक मिसाइल के उत्तर कोरिया द्वारा हाल में किए गए परीक्षण को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बृहस्पतिवार को बैठक करने का अनुरोध किया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बंद कमरे में परिषद की बैठक करने के आग्रह की पुष्टि की है। उधर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने भी प्रक्षेपणों की निंदा की है।
व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के ताजा मिसाइल परीक्षण को पिछले कई महीनों से चल रहे उकसावे वाले कृत्यों को बढ़ाने के तौर पर देखते हैं।
यूएन के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरस ने रविवार को हुए प्रक्षेपण की निंदा की और इन्हें सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का स्पष्ट उल्लंघन बताया। गुटेरस ने उत्तर कोरिया से इस प्रकार से कदम न उठाने की अपील की। उत्तर कोरिया ने रविवार को मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासोंग-12 का परीक्षण किया, जो अमेरिका के ग्वाम क्षेत्र तक मार करने में सक्षम है।
विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया के हाल में हथियारों का परीक्षण तेज करने का मतलब है कि वह प्रतिबंधों में ढील चाहता है या वैध परमाणु संपन्न देश के तौर पर अंतरराष्ट्रीय मान्यता चाहता है।
किम जोंग ने नए साल के कार्यक्रम में किया ताकत का महिमा मंडन
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन अपनी पत्नी के साथ राजधानी प्योंगयांग में चंद्र नववर्ष दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां दर्शकों और कलाकारों ने राष्ट्रीय शक्ति के नए युग की शुरुआत करने के लिए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां नए साल में कुछ मिसाइलों का परीक्षण को किम के निरंकुश नेतृत्व के बजाय महिमामंडन के रूप में बताया गया।
दर्शकों ने इस बात की सराहना की कि किम लोगों के आदर्शों और प्रसन्नता तथा शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण की आकांक्षा को वास्तविकता में बदलकर देश में एक नई दुनिया और एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं।
विस्तार
अमेरिका ने ग्वाम क्षेत्र तक पहुंचने में सक्षम मध्यम दूरी की एक बैलिस्टिक मिसाइल के उत्तर कोरिया द्वारा हाल में किए गए परीक्षण को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बृहस्पतिवार को बैठक करने का अनुरोध किया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बंद कमरे में परिषद की बैठक करने के आग्रह की पुष्टि की है। उधर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने भी प्रक्षेपणों की निंदा की है।
व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के ताजा मिसाइल परीक्षण को पिछले कई महीनों से चल रहे उकसावे वाले कृत्यों को बढ़ाने के तौर पर देखते हैं।
यूएन के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरस ने रविवार को हुए प्रक्षेपण की निंदा की और इन्हें सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का स्पष्ट उल्लंघन बताया। गुटेरस ने उत्तर कोरिया से इस प्रकार से कदम न उठाने की अपील की। उत्तर कोरिया ने रविवार को मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासोंग-12 का परीक्षण किया, जो अमेरिका के ग्वाम क्षेत्र तक मार करने में सक्षम है।
विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया के हाल में हथियारों का परीक्षण तेज करने का मतलब है कि वह प्रतिबंधों में ढील चाहता है या वैध परमाणु संपन्न देश के तौर पर अंतरराष्ट्रीय मान्यता चाहता है।
किम जोंग ने नए साल के कार्यक्रम में किया ताकत का महिमा मंडन
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन अपनी पत्नी के साथ राजधानी प्योंगयांग में चंद्र नववर्ष दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां दर्शकों और कलाकारों ने राष्ट्रीय शक्ति के नए युग की शुरुआत करने के लिए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां नए साल में कुछ मिसाइलों का परीक्षण को किम के निरंकुश नेतृत्व के बजाय महिमामंडन के रूप में बताया गया।
दर्शकों ने इस बात की सराहना की कि किम लोगों के आदर्शों और प्रसन्नता तथा शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण की आकांक्षा को वास्तविकता में बदलकर देश में एक नई दुनिया और एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...