वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Mon, 25 Oct 2021 11:16 AM IST
सार
सूडान में एक बार फिर तख्तापलट की कोशिश की गई है। सेना ने प्रधानमंत्री को उनके आवास में नजरबंद कर दिया है। इसके अलावा कई अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है। सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है।
सूडान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक
– फोटो : Twitter – @SudanPMHamdok
ख़बर सुनें
विस्तार
अधिकारियों ने कहा है कि सैन्य बलों ने सोमवार को कम से कम पांच वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को हिरासत में ले लिया, जबकि सूडानीज प्रोफेशनल्स एसोसिएशन पार्टी ने जनता से संभावित तख्तापलट के विरोध में सड़क पर उतरने का आग्रह किया है। सूडान में लोकतंत्र समर्थक मुख्य दल सूडानीज प्रोफेशनल्स एसोसिएशन ने कहा है कि देश में इंटरनेट और फोन के सिग्नल बंद नहीं किए जा रहे हैं। नाम नहीं लिखने की शर्त पर दो अधिकारियों ने कहा कि यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त हुई है जब दो सप्ताह पहले ही सूडान के आम नागरिकों और सैन्य नेताओं के बीच तनाव बढ़ गया था।
निरंकुश शासक को हटाने की मांग
इससे पहले पिछले महीने सितंबर में भी सेना ने सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। हालांकि, सेना द्वारा तख्तापलट की नाकाम कोशिश हुई और अत्यंत रूढ़िवादी इस्लाम समर्थकों को इससे बल मिला जो निरंकुश पूर्व शासक उमर अल-बशीर को व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद सत्ता से हटाने वालों के खिलाफ सैन्य सरकार चाहते हैं। हाल के दिनों में दोनों खेमे सड़कों पर खूब विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।