Business

टर्म बीमा प्रीमियम : 4.18 फीसदी महंगा हुआ, सिगरेट पीने वाले को चुकानी होगी इतनी रकम

टर्म बीमा प्रीमियम : 4.18 फीसदी महंगा हुआ, सिगरेट पीने वाले को चुकानी होगी इतनी रकम

सार

दिसंबर तिमाही को लेकर बनाई गई एक बीमा एग्रीगेटर वेबसाइट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना महामारी के दबाव में कंपनियां दाम बढ़ा रही हैं। साल 2021 में टर्म बीमा 9.75 फीसदी महंगा हुआ है।

ख़बर सुनें

कोविड-19 महामारी के जोखिम और बढ़ती मांग के दबाव में बीमा कंपनियां टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम लगातार बढ़ा रही हैं। दिसंबर तिमाही में भी टर्म बीमा का प्रीमियम 4.18 फीसदी बढ़ गया है, जबकि पहली तिमाही से चौथी तिमाही तक कीमतों में 9.75 फीसदी उछाल आ चुका है। 

ऑनलाइन बीमा एग्रीगेटर पॉलिसीएक्स.कॉम ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि मूल्य के लिहाज से 2021 की पहली तिमाही और चौथी तिमाही के बीच प्रीमियम में 9.75 फीसदी बढ़ोतरी हो चुकी है। पोर्टल के सीईओ नवल गोयल ने बताया कि महामारी के जोखिमों को देखते हुए टर्म बीमा की मांग लगातार बढ़ रही है। 

साथ ही पॉलिसी क्लेम में भी इजाफा हुआ, जिसका सीधा असर कंपनियों की कमाई पर पड़ा। इसकी भरपाई के लिए कंपनियां लगातार कीमतों में इजाफा कर रही हैं। दिसंबर तिमाही में टर्म बीमा प्रीमियम 4.18 फीसदी बढ़कर 23,929 रुपये सालाना हो गया। पांच प्रमुख बीमा कंपनियों में से तीन ने दिसंबर तिमाही में 0.9 फीसदी से 13.4 फीसदी तक दाम बढ़ाए। दो कंपनियों ने अपना प्रीमियम स्थिर बनाए रखा है।

बढ़ती उम्र के साथ महंगा होगा प्रीमियम
रिपोर्ट में कहा गया है कि टर्म बीमा प्रीमियम जितनी जल्दी खरीदा जाए, उतना ही सस्ता पड़ेगा। अगर कोई 25 साल का ग्राहक टर्म बीमा खरीदने में 10 साल की देरी करता है, तो उसे प्रीमियम पर 48.9 फीसदी ज्यादा खर्च करना पडे़गा। इसी तरह, 35 साल के व्यक्ति को देरी से बीमा खरीदने पर 77.6 फीसदी और 45 साल के ग्राहक को देरी पर 80.8 फीसदी ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी। लिहाजा टर्म बीमा का पूरा लाभ उठाने के लिए जितनी जल्दी हो सके प्लान खरीद लेना चाहिए।

सिगरेट पीने वाले को चुकानी होगी डेढ़ गुना रकम
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीमा कंपनियां धूम्रपान को सेहत के लिए बड़ा जोखिम मानती हैं और सिगरेट पीने वाले ग्राहकों से ज्यादा प्रीमियम भी वसूलती हैं। समान उम्र के सिगरेट पीने वाले व्यक्ति को टर्म बीमा प्रीमियम पर 50.5 फीसदी ज्यादा देना पडे़गा। महिलाओं के मामले में यह रकम 49.5 फीसदी बढ़ जाती है। इसका मतलब है कि ग्राहक के सेहत पर जोखिम जितना ज्यादा रहेगा, कंपनियां उसी अनुपात में प्रीमियम की रकम बढ़ा सकती हैं। इसमें उम्र और लिंग की भी बड़ी भूमिका रहती है।

विस्तार

कोविड-19 महामारी के जोखिम और बढ़ती मांग के दबाव में बीमा कंपनियां टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम लगातार बढ़ा रही हैं। दिसंबर तिमाही में भी टर्म बीमा का प्रीमियम 4.18 फीसदी बढ़ गया है, जबकि पहली तिमाही से चौथी तिमाही तक कीमतों में 9.75 फीसदी उछाल आ चुका है। 

ऑनलाइन बीमा एग्रीगेटर पॉलिसीएक्स.कॉम ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि मूल्य के लिहाज से 2021 की पहली तिमाही और चौथी तिमाही के बीच प्रीमियम में 9.75 फीसदी बढ़ोतरी हो चुकी है। पोर्टल के सीईओ नवल गोयल ने बताया कि महामारी के जोखिमों को देखते हुए टर्म बीमा की मांग लगातार बढ़ रही है। 

साथ ही पॉलिसी क्लेम में भी इजाफा हुआ, जिसका सीधा असर कंपनियों की कमाई पर पड़ा। इसकी भरपाई के लिए कंपनियां लगातार कीमतों में इजाफा कर रही हैं। दिसंबर तिमाही में टर्म बीमा प्रीमियम 4.18 फीसदी बढ़कर 23,929 रुपये सालाना हो गया। पांच प्रमुख बीमा कंपनियों में से तीन ने दिसंबर तिमाही में 0.9 फीसदी से 13.4 फीसदी तक दाम बढ़ाए। दो कंपनियों ने अपना प्रीमियम स्थिर बनाए रखा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: