वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओसाका
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Fri, 17 Dec 2021 12:31 PM IST
सार
घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें आग से मची तबाही को साफ देखा जा सकता है।
जापान के ओसाका में मेंटल हेल्थ क्लीनिक में लगी थी आग।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
जापान के ओसाका में एक मानसिक रोग चिकित्सालय में आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि यह आग आठ मंजिला बिल्डिंग के चौथे माले में लगी थी। आग फैलने की रफ्तार इतनी तेज थी कि फ्लोर में फंसे लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिल पाया और आधे घंटे के अंदर पूरा फ्लोर जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग के मुताबिक, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और राहत-बचाव कार्य जारी हैं।
घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें आग से मची तबाही को साफ देखा जा सकता है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जिस फ्लोर पर आग लगी थी, उसमें कई मानसिक रोगियों का इलाज जारी था। अधिकारियों का कहना है कि आग सुबह करीब 10.18 बजे लगी थी। मौके पर दमकल की 70 गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाना शुरू कर दिया। हालांकि, राहत-बचाव कार्य के दौरान जो 28 घायल मिले, उनमें से 27 को बचाया नहीं जा सका।