एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अपना सबसे बड़ा डर बताया था। इस साक्षात्कार में उन्होंने अपने बच्चों का जिक्र करते हुए कहा था कि यह सच है कि उनके नाम और स्टारडम की कीमत बच्चे चुका सकते हैं।
शाहरुख खान का कहना था कि मैं चाहता हूं कि लोग मुझे मेरे बच्चों के पिता के रूप में जाने ना कि मेरे बच्चे मेरे नाम से पहचाने जाएं। उन्होंने कहा था कि उनका सबसे बड़ा डर परिवार और खासकर बच्चों को लेकर है। शाहरुख ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे उनकी छाया से बाहर रहें।
शाहरुख ने अपने इस इंटरव्यू में कहा था कि वह नहीं चाहते कि उनके बच्चे आपस में लड़ें। न ही यह चाहते हैं कि बच्चे यह कहें कि वे अपने पिता से बेहतर हैं। उन्होंने कहा था कि मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे पूरी तरह से इस बात से घिर जाएं कि उन्हें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे मेरे बच्चे हैं।
उन्होंने कहा था कि वह कभी नहीं चाहते कि उनके बच्चे उनके स्टारडम तले दब जाएं। शाहरुख ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी मेहनत से नाम कमाएं। लेकिन जब से आर्यन खान का नाम क्रूड ड्रग्स मामले में सामने आया है, तब से शाहरुख की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनका परिवार और वह इस वक्त जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि इस बीच फिल्म इंडस्ट्री से शाहरुख खान को जबरदस्त सपोर्ट मिला है। इंडस्ट्री के तमाम हस्तियों ने शाहरुख खान के परिवार के साथ अपनी एकजुटता दिखाई है और आर्यन खान केस में एनसीबी पर सवाल उठाये हैं।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)