आज जिक्र होगा उस किस्से का जब गायक किशोर कुमार ने निर्माता-निर्देशक बी आर चोपड़ा के सामने काम करे के लिए अजीबोगरीब शर्त रख दी. ये शर्त उन्होंने चोपड़ा से बदला लेने के लिए रखी थी. तो चलिए सुनाते हैं ये किस्सा भी. किशोर कुमार एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन गायक भी थे। इसके अलावा किशोर कुमार ने बतौर निर्माता-निर्देशक, गीतकार, स्क्रिप्ट राइटर भी भूमिका भी बखूबी निभाई। हालांकि उन्हें ये मुकाम इतनी आसानी से हासिल नहीं हुआ था. अपने भाई अशोक कुमार के होने के बावजूद फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया. बी आर चोपड़ा अशोक कुमार के करीबी लोगों में थे. उनका गांगुली के घर आना-जाना था. ये देखते हुए किशोर कुमार पहुंच गए बी आर चोपड़ा के पास काम मांगने. चूंकि चोपड़ा अशोक कुमार के दोस्त थे तो उन्होंने किशोर कुमार को काम देने की हामी भर ली लेकिन एक शर्त रख दी.
जब लड़कियों ने फाड़ दिए थे राजेश खन्ना के कपड़े, देखकर हो गई थीं बेकाबू
By
Posted on