बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें।
दोस्तों आज बात करेंगे दिलीप कुमार साहब के बारे में…अपने शानदार कैरियर में दिलीप कुमार ने एक से बढ़ कर एक रोल निभाए। चाहे वे ट्रेजडी के हों या फिर कॉमेडी के। उन्हें मुगल राजकुमार सलीम के रूप में भी उतना प्यार मिला, जितना गांव के गोपी के रूप में। शानदार हीरो के रोल निभाने वाले दिलीप ने फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं भी निभाईं। ‘फुटपाथ’, ‘अमर’, ‘विधाता’, ‘मशाल’ और ‘इज्जतदार’ ऐसी ही फिल्में हैं। लेकिन इन फिल्मों में एक ऐसा भी रोल था, जिसमें दिलीप कुमार रेपिस्ट बने थे। लेकिन दर्शकों ने उन्हें इस किरदार में स्वीकार नहीं किया और पूरी तरह से नकार दिया।
सभी 129 एपिसोड
दोस्तों आज बात करेंगे दिलीप कुमार साहब के बारे में…अपने शानदार कैरियर में दिलीप कुमार ने एक से बढ़ कर एक रोल निभाए। चाहे वे ट्रेजडी के हों या फिर कॉमेडी के। उन्हें मुगल राजकुमार सलीम के रूप में भी उतना प्यार मिला, जितना गांव के गोपी के रूप में। शानदार हीरो के रोल निभाने वाले दिलीप ने फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं भी निभाईं। ‘फुटपाथ’, ‘अमर’, ‘विधाता’, ‘मशाल’ और ‘इज्जतदार’ ऐसी ही फिल्में हैं। लेकिन इन फिल्मों में एक ऐसा भी रोल था, जिसमें दिलीप कुमार रेपिस्ट बने थे। लेकिन दर्शकों ने उन्हें इस किरदार में स्वीकार नहीं किया और पूरी तरह से नकार दिया।
दोस्तों आज मैं बात करूंगा अपने जमाने की मशहूर गायिका बेगम अख्तर की…खालिस उर्दू बोलने वालीं बेगम अख्तर दादरा और ठुमरी की साम्राज्ञी थीं। उनके गीतों-गजलों के बारे में बहुत कुछ लिखा गया है। लेकिन आज हम उनकी जिंदगी से जुड़े रोचक पहलुओं के बारे में बताएंगे… बेगम अख्तर के बचपन का नाम बिब्बी था। वो फैजाबाद के शादीशुदा वकील असगर हुसैन और तवायफ मुश्तरीबाई की बेटी थीं। मुश्तरीबाई को जुड़वां बेटियां पैदा हुई थीं। चार साल की उम्र में दोनों बहनों ने जहरीली मिठाई खा ली थी। इसमें बिब्बी तो बच गईं लेकिन उनकी बहन का देहांत हो गया था। असगर ने भी मुश्तरी और बेटी बिब्बी को छोड़ दिया था जिसके बाद दोनों को अकेले ही संघर्ष करना पड़ा।
दोस्तों एक सिनेमा वो होता है जिसे हम पर्दे पर देखते हैं और दूसरा वो जो पर्दे के पीछे चलता है…मतलब पर्दे के पीछे की कहानी…कैसे शूटिंग हुई….वगैराह वगैराह….जब एक फिल्म बनती है तो उसके साथ-साथ कई किस्से भी बन जाते हैं…ऐसा ही एक किस्सा है रजा मुराद और जीनत अमान का…रजा मुराद अपने जमाने के मशहूर विलेन रहे हैं और जीनत एक बेहतरीन अदाकारा…वाक्या कुछ ऐसा था कि रजा फिल्म के खलनायक थे लेकिन फिर भी उन्होंने जीनत अमान के साथ रेप सीन शूट करने से मना कर दिया था….यहां तक के छूने से मना कर दिया था….
एक्शन और रोमांटिक किरदारों से लेकर बॉलीवुड में अपने शानदार स्क्रीन अपीयरेंस और बुलंद अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले सनी देओल की अलग ही जगह है। सनी का दौर भले ही हिंदी फिल्मों में अब बदल चुका हो लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी कायम है। यही वजह है कि वो अपनी फिल्म गदर का सिक्वेल लेकर फिर धमाल मचाने वाले हैं…. तो चलिए इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं
दोस्तों बॉलीवुड एक ऐसी जगह रही है जहां कई दिग्गज कलाकारों को भले ही स्टारडम न हासिल हो पाया हो,लेकिन उनके कद्रदान किसी सुपरस्टार से कहीं ज्यादा होते हैं…ऐसे ही कलाकारों में शुमार रहे हैं अमोल पालेकर…आज मल्टीप्लेक्स के दौर में छोटे बजट की फिल्में खूब पसंद की जा रही हैं अमोल पालेकर उन्हीं किस्म की फिल्मों के सुपरस्टार थे। 70 और 80 के दशक में जब बॉलीवुड में लार्जर दैन लाइफ ट्रेंड था उस समय अमोल पालेकर अपने शांत और सहज अभिनय से लोगों का मन मोहते थे। उनकी संवाद अदायगी, कॉमेडी का ढंग और जज्बाती कर देने वाला अंदाज भी जुदा था।
अमर उजाला आवाज सुनने वालों को मेरा यानी आसिफ का प्यार भरा नमस्कार…हाजिर हो गया हूं आपका पसंदीदा कार्यक्रम सुन सिनेमा लेकर…दोस्तों आज बात होगी बॉलीवुड की उस मोहब्बत की जो अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाई….जी हां हम बात कर रहे हैं राज कपूर और नरगिस की…प्यार की कहानी बाद में पहले हम आपको ये बताएंगे कि कैसे दोनों की पहली मुलाकात हुई…
अमर उजाला आवाज सुनने वालों को मेरा यानी आसिफ का प्यार भरा नमस्कार…हाजिर हो गया हूं आपका पसंदीदा शो सुन सिनेमा लेकर…दोस्तों आज बात होगी अपने जमाने के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी की…मैं बताऊंगा कि हेमा मालिनी से रोमांस करने के लिए धर्मेंद्र ने कौन सा एक अनोखा तरीका ईजाद किया था, हालांकि यह तरीका अलग होने के साथ थोड़ा महंगा भी था…
दोस्तों काफी लोगों की मेरे पास शिकायत है कि आप हिंदी फिल्मों के बारे में बात करते हैं लेकिन भोजपुरी के बारे में कोई भी किस्सा या कहानी नहीं बताते…आपकी शिकायत जायज है साहब…तो आज मैं आपको भोजपुरी सिनेमा से जुड़े अभिनेता के बारे में बताउंगा…आज बात होगी दिनेश लाल यादव…निरहुआ की…निरहुआ की बड़ी फैन फॉलोइंग है, उनके नाम पर एक से एक हिट फिल्में हैं। साथ ही लोग इंटरनेट पर निरहुआ के गानों को खूब देखना पसंद करते हैं। निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में खूब पसंद की जाती है। आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन निरहुआ की 15 फिल्में अब तक ऐसी रिलीज हो चुकी हैं, जो उन्हीं के नाम पर हैं।
दोस्तों बॉलीवुड में कई कलाकार आए और चले गए…कई हिट तो कई फ्लॉप…कुछ दिग्गज कलाकार ऐसे भी रहे हैं जिन्हें सदाबहार भी कहा जाता है…उन्हीं में से एक रहे फारुख शेख….फिल्मी दुनिया की चकाचौंध के बीच सादे जीवन जैसी कोई बात अगर सिनेमा के पर्दे पर देखनी हो तो फारुख शेख की फिल्में देखिए।
भारतीय सिनेमा में गुरु दत्त बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने फिल्म निर्माण से लेकर निर्देशन, कोरियोग्राफी और एक्टिंग तक में अपना लोहा मनवाया। उनकी और वहीदा रहमान की लव स्टोरी भी खूब चर्चा में रही…
© 2020-21 Amar Ujala Limited