वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 17 Jan 2022 10:26 PM IST
सार
चीनी मीडिया के मुताबिक, बीजिंग में ओमिक्रॉन का जो इकलौता केस मिला है, उसकी ट्रैकिंग में पाया गया कि चीन में यह वैरिएंट कनाडा से आए एक अंतरराष्ट्रीय दस्तावेज के जरिए पहुंचा।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
पूरी दुनिया से कोरोनावायरस की जानकारी छिपाने और इसके महामारी बन जाने के बाद दूसरों को आरोपी ठहराने वाले चीन ने एक बार फिर अपनी वही पुरानी हरकत दोहराई है। दरअसल, चीन में शीतकालीन ओलंपिक से ठीक पहले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पहला केस मिला। इसे लेकर ड्रैगन ने अमेरिका और कनाडा पर जुबानी हमला बोल दिया। चीन ने आरोप लगाया कि कनाडा से बीजिंग भेजा गया एक अंतरराष्ट्रीय मेल, जो कि अमेरिका और हॉन्गकॉन्ग के रास्ते आया था, उसी के जरिए ओमिक्रॉन चीन पहुंचा।
चीनी मीडिया के मुताबिक, बीजिंग में ओमिक्रॉन का जो इकलौता केस मिला है, उसकी ट्रैकिंग में पाया गया कि चीन में यह वैरिएंट कनाडा से आए एक अंतरराष्ट्रीय दस्तावेज के जरिए पहुंचा। बताया गया है कि चीन में जो स्ट्रेन मिला, वह उत्तर अमेरिका और सिंगापुर में भी मिला है।