Business

चीन को चपत: दिवाली में निकलेगा दिवाला, इस वजह से झेलेगा 50000 करोड़ का नुकसान

चीन को चपत: दिवाली में निकलेगा दिवाला, इस वजह से झेलेगा 50000 करोड़ का नुकसान

सार

सीमा को लेकर हुए विवाद के बाद देश के व्यापारियों और आयातकों ने चीन से आयात बंद किया है। वहीं पिछले साल की दिवाली में भी पड़ोसी देश को 40 हजार करोड़ रुपये की चपत लगी थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

चीनी सामानों के बहिष्कार की वजह से इस दिवाली सीजन के दौरान चीन के निर्यातकों को 50,000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। पिछले साल भी दिवाली के दौरान देशभर में करीब 72,000 करोड़ का कारोबार हुआ था और उस समय चीन को करीब 40,000 करोड़ का घाटा हुआ था। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी चीन के सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया गया है। 

निश्चित रूप से देश के व्यापारियों और आयातकों ने चीन से सामानों का आयात बंद कर दिया है। इससे त्योहारी सीजन और खासकर दिवाली के दौरान चीन को करीब 50,000 करोड़ रुपये का व्यापार घाटा होने वाला है। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस वर्ष अभी तक भारतीय व्यापारियों या आयातकों ने दिवाली के सामानों, पटाखों या अन्य समान वस्तुओं का कोई भी ऑर्डर चीन को नहीं दिया है। 

इस दिवाली को विशुद्ध रूप से हिंदुस्तानी दिवाली के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है क्योंकि ग्राहक पिछले साल से ही चीनी सामान खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इससे भारतीय सामानों की मांग बढ़ने की संभावना है। इस साल राखी उत्सव के दौरान भी चीन को करीब 5,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, जबकि गणेश चतुर्थी पर 500 करोड़  की चपत लगी थी।  

दो लाख करोड़ खर्च करेंगे ग्राहक
खंडेलवाल ने कहा कि संस्था की रिसर्च विंग ने चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर हाल ही में 20 वित्तीय शहरों में सर्वे किया है। इसके मुताबिक, दिवाली पर देशभर के ग्राहक सामानों की खरीदारी पर करीब 2 लाख करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं। लेकिन, इनमें एक रुपये भी चीनी सामानों की खरीदारी पर खर्च नहीं करेंगे। सर्वे में शामिल 20 शहरों में नई दिल्ली, अहमदाबादा, मुंबई, नागपुर, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, रायपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, रांची, गुवाहाटी, पटना, चेन्नई, बंगलूरू, हैदराबाद, मदुरै, पुडुचेरी, भोपाल और जम्मू शामिल हैं। 

विस्तार

चीनी सामानों के बहिष्कार की वजह से इस दिवाली सीजन के दौरान चीन के निर्यातकों को 50,000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। पिछले साल भी दिवाली के दौरान देशभर में करीब 72,000 करोड़ का कारोबार हुआ था और उस समय चीन को करीब 40,000 करोड़ का घाटा हुआ था। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी चीन के सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया गया है। 

निश्चित रूप से देश के व्यापारियों और आयातकों ने चीन से सामानों का आयात बंद कर दिया है। इससे त्योहारी सीजन और खासकर दिवाली के दौरान चीन को करीब 50,000 करोड़ रुपये का व्यापार घाटा होने वाला है। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस वर्ष अभी तक भारतीय व्यापारियों या आयातकों ने दिवाली के सामानों, पटाखों या अन्य समान वस्तुओं का कोई भी ऑर्डर चीन को नहीं दिया है। 

इस दिवाली को विशुद्ध रूप से हिंदुस्तानी दिवाली के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है क्योंकि ग्राहक पिछले साल से ही चीनी सामान खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इससे भारतीय सामानों की मांग बढ़ने की संभावना है। इस साल राखी उत्सव के दौरान भी चीन को करीब 5,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, जबकि गणेश चतुर्थी पर 500 करोड़  की चपत लगी थी।  

दो लाख करोड़ खर्च करेंगे ग्राहक

खंडेलवाल ने कहा कि संस्था की रिसर्च विंग ने चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर हाल ही में 20 वित्तीय शहरों में सर्वे किया है। इसके मुताबिक, दिवाली पर देशभर के ग्राहक सामानों की खरीदारी पर करीब 2 लाख करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं। लेकिन, इनमें एक रुपये भी चीनी सामानों की खरीदारी पर खर्च नहीं करेंगे। सर्वे में शामिल 20 शहरों में नई दिल्ली, अहमदाबादा, मुंबई, नागपुर, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, रायपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, रांची, गुवाहाटी, पटना, चेन्नई, बंगलूरू, हैदराबाद, मदुरै, पुडुचेरी, भोपाल और जम्मू शामिल हैं। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: