वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 28 Dec 2021 05:32 PM IST
सार
धरती पर विभिन्न मुद्दों के साथ अंतरिक्ष में भी चीन और अमेरिका के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। चीन ने मंगलवार को अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह बाहरी अंतरिक्ष संधि का उल्लंघन कर रहा है और एलन मस्क की स्पेसएक्स की सैटेलाइट का चीनी अंतरिक्ष स्टेशन से दो बार टकराव होते-होते बचा है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान
– फोटो : Twitter
चीन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की सैटेलाइटें दो बार हमारे स्पेस स्टेशन के पास आ चुकी हैं। चीन का कहना है कि इससे अंतरिक्षयात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है और उसने इसकी शिकायत संयुक्त राष्ट्र से भी की है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मंगलवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि एलन मस्क के स्टारलिंक इंटरनेट सर्विसेज प्रोजेक्ट की ओर से लॉन्च किए गए उपग्रहों के साथ टकराव से बचना पड़ा था।
झाओ ने कहा मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि इस साल जुलाई और अक्तूबर में स्पेसएक्स सैटेलाइट लिंक दो बार चीन के अंतरिक्ष स्टेशन के बहुत करीब आ गए थे। इस दौरान चीनी अंतरिक्षयात्री स्पेस स्टेशन में अपने अभियानों को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने बाहरी अंतरिक्ष संधि के तहत इसकी शिकायत तीन दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र के सचिव से की थी। संधि के तहत, बाहरी अंतरिक्ष में गतिविधियों के लिए सभी संस्थाओं को अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी वहन करनी चाहिए।
अमेरिका पर लगाया संधि का उल्लंघन करने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन की ओर से बाहरी अंतरिक्ष के मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में जो दस्तावेज जमा किए गए हैं उनके मुताबिक इनमें से पहली घटना एक जुलाई को और दूसरी 21 अक्तूबर को हुई थी। झाओ ने आरोप लगाया कि अमेरिका इस संधि के प्रावधानों का उल्लंघन कर रहा है और अंतरिक्षयात्रियों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा है। उन्होंने कहा, अमेरिका को ऐसे मामलों को लेकर कड़े मानक उठाने चाहिए और जिम्मेदारी से काम करना चाहिए।
विस्तार
चीन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की सैटेलाइटें दो बार हमारे स्पेस स्टेशन के पास आ चुकी हैं। चीन का कहना है कि इससे अंतरिक्षयात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है और उसने इसकी शिकायत संयुक्त राष्ट्र से भी की है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मंगलवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि एलन मस्क के स्टारलिंक इंटरनेट सर्विसेज प्रोजेक्ट की ओर से लॉन्च किए गए उपग्रहों के साथ टकराव से बचना पड़ा था।
झाओ ने कहा मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि इस साल जुलाई और अक्तूबर में स्पेसएक्स सैटेलाइट लिंक दो बार चीन के अंतरिक्ष स्टेशन के बहुत करीब आ गए थे। इस दौरान चीनी अंतरिक्षयात्री स्पेस स्टेशन में अपने अभियानों को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने बाहरी अंतरिक्ष संधि के तहत इसकी शिकायत तीन दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र के सचिव से की थी। संधि के तहत, बाहरी अंतरिक्ष में गतिविधियों के लिए सभी संस्थाओं को अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी वहन करनी चाहिए।
अमेरिका पर लगाया संधि का उल्लंघन करने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन की ओर से बाहरी अंतरिक्ष के मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में जो दस्तावेज जमा किए गए हैं उनके मुताबिक इनमें से पहली घटना एक जुलाई को और दूसरी 21 अक्तूबर को हुई थी। झाओ ने आरोप लगाया कि अमेरिका इस संधि के प्रावधानों का उल्लंघन कर रहा है और अंतरिक्षयात्रियों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा है। उन्होंने कहा, अमेरिका को ऐसे मामलों को लेकर कड़े मानक उठाने चाहिए और जिम्मेदारी से काम करना चाहिए।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Astronaut, China, china space station, elon musk, outer space treaty, spacex, un, United nations, World Hindi News, World News in Hindi, एलन मस्क, चीन, चीन स्पेस स्टेशन, स्पेसएक्स