किचन में मौजूद चीजें एक ओर जहां आपकी सेहत का पूरा ख्याल रखती हैं। वहीं दूसरी ओर इन चीजों से जुड़े कुछ उपाय आपकी किस्मत को भी चमका सकते हैं। इन्हीं में से एक चीज है चीनी। चीनी का इस्तेमाल वैसे तो रोजाना की जिंदगी में किया ही जाता है। चीनी आपकी जिंदगी में मिठास घोलने का काम करती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चीनी से जुड़े उपाय आपके जीवन की कई परेशानियों को खत्म कर सकते हैं। साथ ही इसके उपाय से तरक्की के रास्ते खुलने लगते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। तो चलिए आज जानते हैं चीनी से जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में…
चीनी से जुड़े उपाय
मान्यता है कि जो लोग शनि साढ़े साती या फिर शनि ढैय्या से परेशान हैं, वो सूखे नारियल को घिस लें और फिर इसमें चीनी मिलाकर चीटियों को खिलाएं। कहा जाता है कि ऐसा करने से कुंडली में उपस्थित शनि दोष से छुटकारा मिलता है।
कहा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति को बिजनेस में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो उसे नियमित रूप से तांबे के गिलास में चीनी और पानी घोलकर ग्रहण करना चाहिए।
सूर्य देव को शक्कर युक्त पानी अर्पित करना चाहिए। ऐसा नियमित रूप से करने पर कुंडली में सूर्य मजबूत होता है। साथ ही सूर्य देव को शक्कर मिला जल अर्पित करने से धन की प्राप्ति होती है और ग्रह दोष दूर होते हैं।
यदि जातक को धन प्राप्ति में किसी तरह की परेशानी आ रही है, तो उसे आटे और शक्कर की रोटी बनाकर कौंवों को खिलानी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से बिजनेस में तरक्की होने लगती है और जीवन की कई परेशानियों का अंत होता है।
कहा जाता है कि यदि आप किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं, तो एक रात पहले तांबे के पात्र में शक्कर और पानी मिला दें। दूसरे दिन घर से निकलने से पहले इस मिश्रण को पी लें। ऐसा करने से आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी।