न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पणजी
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Mon, 14 Feb 2022 10:51 AM IST
सार
Goa CM Pramod Sawant: गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर 301 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर है। वहीं इस चुनाव में सबसे अधिक चर्चा में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर हैं जो कि निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 11.04 फीसदी मतदान हुए हैं। इन सब के बीच मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत(Pramod Sawant) ने भी वोट डाल दिया है। वोट डालने के बाद उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि नीश्चित रूप से भाजपा की सरकार बन रही है। सरकार बनाने के लिए हमें किसी के साथ बात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमें पूरी बहुमत की सरकार मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को 22 से अधिक सीटें मिलेंगी। वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता माइकल लोबो और उत्पल पर्रिकर दोनों ही चुनाव नहीं जीतेंगे।
पीएम मोदी ने सीएम सावंत को शुभकामनाएं दीं
सांखालिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सीएम सावंत ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि प्रधानमंत्री ने मुझे और भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को मतदान की शुभकामनाएं देने के लिए सुबह करीब सात बजे फोन किया और आशीर्वाद दिया।
मैं ही मुख्यमंत्री का उम्मीदवार: सीएम सावंत
यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा के जीतने पर वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे इसपर प्रमोद सावंत(Pramod Sawant) ने कहा कि पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा की गई घोषणाओं के मद्देनजर इसे लेकर संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा क्योंकि वर्तमान चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़ा जा रहा है।
विस्तार
गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 11.04 फीसदी मतदान हुए हैं। इन सब के बीच मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत(Pramod Sawant) ने भी वोट डाल दिया है। वोट डालने के बाद उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि नीश्चित रूप से भाजपा की सरकार बन रही है। सरकार बनाने के लिए हमें किसी के साथ बात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमें पूरी बहुमत की सरकार मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को 22 से अधिक सीटें मिलेंगी। वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता माइकल लोबो और उत्पल पर्रिकर दोनों ही चुनाव नहीं जीतेंगे।
पीएम मोदी ने सीएम सावंत को शुभकामनाएं दीं
सांखालिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सीएम सावंत ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि प्रधानमंत्री ने मुझे और भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को मतदान की शुभकामनाएं देने के लिए सुबह करीब सात बजे फोन किया और आशीर्वाद दिया।
मैं ही मुख्यमंत्री का उम्मीदवार: सीएम सावंत
यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा के जीतने पर वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे इसपर प्रमोद सावंत(Pramod Sawant) ने कहा कि पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा की गई घोषणाओं के मद्देनजर इसे लेकर संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा क्योंकि वर्तमान चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़ा जा रहा है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...