न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजकोट
Published by: कुमार संभव
Updated Wed, 08 Dec 2021 07:58 AM IST
सार
गुजरात सिस्मिक जोन 3 में आता है, जो मध्यम खतरनाक श्रेणी का होता है। इसमें भूकंप की तीव्रता सात या उससे कम होती है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
गुजरात में राजकोट के पास गोंडल में बुधवार (8 दिसंबर) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मैग्निट्यूड मापी गई। भूकंप आने की जानकारी मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई। वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
बता दें कि भूकंप के लिहाज से कई इलाके संवेदनशील श्रेणी में आते हैं। इसमें सबसे ज्यादा खतरनाक सिस्मिक जोन 5 है, जहां आठ से नौ तीव्रता वाले भूकंप के आने की आशंका रहती है। गुजरात सिस्मिक जोन 3 में आता है, जो मध्यम खतरनाक श्रेणी का होता है। इसमें भूकंप की तीव्रता सात या उससे कम होती है। गुजरात के अलावा इस श्रेणी में केरल, गोवा, लक्षदीप, यूपी और पश्चिम बंगाल के बचे हुए इलाके, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के इलाके आते हैं।
विस्तार
गुजरात में राजकोट के पास गोंडल में बुधवार (8 दिसंबर) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मैग्निट्यूड मापी गई। भूकंप आने की जानकारी मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई। वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
बता दें कि भूकंप के लिहाज से कई इलाके संवेदनशील श्रेणी में आते हैं। इसमें सबसे ज्यादा खतरनाक सिस्मिक जोन 5 है, जहां आठ से नौ तीव्रता वाले भूकंप के आने की आशंका रहती है। गुजरात सिस्मिक जोन 3 में आता है, जो मध्यम खतरनाक श्रेणी का होता है। इसमें भूकंप की तीव्रता सात या उससे कम होती है। गुजरात के अलावा इस श्रेणी में केरल, गोवा, लक्षदीप, यूपी और पश्चिम बंगाल के बचे हुए इलाके, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के इलाके आते हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...