न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Mon, 13 Dec 2021 09:49 PM IST
सार
वडोदरा के एक बाल गृह के निदेशक के खिलाफ वहां रहने वाली बच्चियों का धर्म परिवर्तन करने की कोशिशों के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इस बाल गृह का संचालन ‘मिशनरीज फॉर चैरिटी’ की ओर से किया जाता है।
गुजरात के वडोदरा में एक बाल गृह के निदेशक के खिलाफ कथित तौर पर धर्म परिवर्तन की कोशिश करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इस बाल गृह का संचालन ‘मिशनरीज फॉर चैरिटी’ की ओर से किया जाता है। आरोप है कि बाल गृह में रहने वाली लड़कियों को क्रॉस पहनाकर और बाइबिल देकर उन्हें ईसाई बनाने की कोशिश की गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मकरपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह एफआईआर रविवार को वडोदरा जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के प्रभारी मयंक त्रिवेदी की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि बाल गृह में रहने वाली हिंदू लड़कियों को जबरन ईसाई धर्म स्वीकार करवाने की कोशिशें की जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार बाल गृह प्रबंधन स्टोररूम की एक मेज पर लड़कियों के पढ़ने के लिए बाइबिल रखता था। पुलिस ने बताया कि यह कथित मामला इसी साल 10 फरवरी से नौ दिसंबर के बीच का है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच में सच्चाई सामने आने के बाद दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
गुजरात के वडोदरा में एक बाल गृह के निदेशक के खिलाफ कथित तौर पर धर्म परिवर्तन की कोशिश करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इस बाल गृह का संचालन ‘मिशनरीज फॉर चैरिटी’ की ओर से किया जाता है। आरोप है कि बाल गृह में रहने वाली लड़कियों को क्रॉस पहनाकर और बाइबिल देकर उन्हें ईसाई बनाने की कोशिश की गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मकरपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह एफआईआर रविवार को वडोदरा जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के प्रभारी मयंक त्रिवेदी की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि बाल गृह में रहने वाली हिंदू लड़कियों को जबरन ईसाई धर्म स्वीकार करवाने की कोशिशें की जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार बाल गृह प्रबंधन स्टोररूम की एक मेज पर लड़कियों के पढ़ने के लिए बाइबिल रखता था। पुलिस ने बताया कि यह कथित मामला इसी साल 10 फरवरी से नौ दिसंबर के बीच का है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच में सच्चाई सामने आने के बाद दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...