बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 21 Mar 2022 12:22 PM IST
सार
Ruchi Soya Stock Price Tanks 17 PC: बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया का एफपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24 मार्च को खुलेगा और 28 मार्च को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड तय कर दिया गया है। लेकिन प्राइस बैंड तय होने के बाद सप्ताह के पहले दिन कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। बाजार खुलने के साथ ही इसके शेयर की कीमत 1727 फीसदी तक टूट गई।
ख़बर सुनें
विस्तार
पिछले कारोबार सत्र में था ये हाल
गौरतलब है कि पिछले कारोबारी सत्र में रुचि सोया के शेयर का भाव 1004.45 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन इसकी शुरुआत 831 रुपये पर हुई। हालांकि, कारोबार आगे बढ़ने के साथ इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला और एक घंट के कारोबार के बाद शेयर की कीमत नौ फीसदी की गिरावट के साथ 915 रुपये पर पहुंच गई थी।
24 मार्च को खुलेगा एफपीओ
बता दें कि रामदेव की कंपनी रुचि सोया फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर 24 मार्च को खुलने जा रहा है। यह सब्सक्रिप्शन के लिए 28 मार्च तक खुला रहेगा। इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 615 से 650 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस ऑफर के जरिए 4,300 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। रुचि सोया का मालिकाना हक बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के पास है।
अगस्त 2021 में मिली थी मंजूरी
खाद्य तेल बनाने वाली कंपनी रुचि सोया को पिछले साल अगस्त में एफपीओ लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिली थी। पतंजलि ने साल 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में एक दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से रुचि सोया को खरीदा था। कंपनी के प्रमोटर्स के पास फिलहाल करीब 99 फीसद हिस्सेदारी है। कंपनी को एफपीओ के इस दौर में कम से कम नौ फीसदी हिस्सेदारी बेचनी है।