सार
चालू वित्त वर्ष की तीसरी यानी अक्तूबर- दिसंबर तिमाही में यात्री वाहनों का कुल निर्यात बढ़कर 1,39,363 इकाई पर पहुंच गया। यह 2020-21 की समान अवधि में 1,36,016 इकाई रहा था।
सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान यूटिलिटी वाहनों का निर्यात 47 फीसदी बढ़कर 1,46,688 इकाई रहा वैन निर्यात लगभग दोगुना होकर 1,621 इकाई रहा, जबकि 2020-21की समान अवधि में यह 877 इकाई रहा था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की तीसरी यानी अक्तूबर- दिसंबर तिमाही में यात्री वाहनों का कुल निर्यात बढ़कर 1,39,363 इकाई पर पहुंच गया। यह 2020-21 की समान अवधि में 1,36,016 इकाई रहा था।
मारुति ने मारी बाजी, ह्युंडई दूसरे नंबर पर
आलोच्य अवधि में मारुति ने 1,67,964 यात्री वाहन निर्यात किए। यह 2020-21 की समान अवधि के 59,821 इकाइयों से 3 गुना ज्यादा है। कंपनी ने लैटिन अमेरिका, आसियान, अफ्रीका, पश्चिम एशिया और पड़ोसी देशों में निर्यात किया है। इसके शीर्ष पांच निर्यात मॉडल में बलेनो , डिजायर , स्विफ्ट , एस प्रेसो और ब्रेजा शामिल हैं। यूंडई 1,00,059 वाहनों के निर्यात के साथ दूसरे स्थान पर है।
