Business

खुशखबर: अप्रैल-दिसंबर में बढ़ा यात्री वाहनों का निर्यात, मारुति ने मारी बाजी

खुशखबर: अप्रैल-दिसंबर में बढ़ा यात्री वाहनों का निर्यात, मारुति ने मारी बाजी

सार

चालू वित्त वर्ष की तीसरी यानी अक्तूबर- दिसंबर तिमाही में यात्री वाहनों का कुल निर्यात बढ़कर 1,39,363 इकाई पर पहुंच गया। यह 2020-21 की समान अवधि में 1,36,016 इकाई रहा था। 

सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीने में भारत का यात्री वाहनों का निर्यात 46 फीसदी बढ़कर 4,24,037 इकाई रहा 2020-21 की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,91,170 इकाई रहा था। सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के मुताबिक, 2021-22 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में यात्री कारों का निर्यात 45 फीसदी बढ़कर 2,75,728 इकाई पर पहुंच गया। 

आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान यूटिलिटी वाहनों का निर्यात 47 फीसदी बढ़कर 1,46,688 इकाई रहा वैन निर्यात लगभग दोगुना होकर 1,621 इकाई रहा, जबकि 2020-21की समान अवधि में यह 877 इकाई रहा था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की तीसरी यानी अक्तूबर- दिसंबर तिमाही में यात्री वाहनों का कुल निर्यात बढ़कर 1,39,363 इकाई पर पहुंच गया। यह 2020-21 की समान अवधि में 1,36,016 इकाई रहा था। 

मारुति ने मारी बाजी, ह्युंडई दूसरे नंबर पर 
आलोच्य अवधि में मारुति ने 1,67,964 यात्री वाहन निर्यात किए। यह 2020-21 की समान अवधि के 59,821 इकाइयों  से 3 गुना ज्यादा है। कंपनी ने लैटिन अमेरिका, आसियान, अफ्रीका, पश्चिम एशिया और पड़ोसी देशों में निर्यात किया है। इसके शीर्ष पांच निर्यात मॉडल में बलेनो , डिजायर , स्विफ्ट , एस प्रेसो और ब्रेजा शामिल हैं। यूंडई 1,00,059 वाहनों के निर्यात के साथ दूसरे स्थान पर है।

विस्तार

चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीने में भारत का यात्री वाहनों का निर्यात 46 फीसदी बढ़कर 4,24,037 इकाई रहा 2020-21 की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,91,170 इकाई रहा था। सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के मुताबिक, 2021-22 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में यात्री कारों का निर्यात 45 फीसदी बढ़कर 2,75,728 इकाई पर पहुंच गया। 

आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान यूटिलिटी वाहनों का निर्यात 47 फीसदी बढ़कर 1,46,688 इकाई रहा वैन निर्यात लगभग दोगुना होकर 1,621 इकाई रहा, जबकि 2020-21की समान अवधि में यह 877 इकाई रहा था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की तीसरी यानी अक्तूबर- दिसंबर तिमाही में यात्री वाहनों का कुल निर्यात बढ़कर 1,39,363 इकाई पर पहुंच गया। यह 2020-21 की समान अवधि में 1,36,016 इकाई रहा था। 

मारुति ने मारी बाजी, ह्युंडई दूसरे नंबर पर 

आलोच्य अवधि में मारुति ने 1,67,964 यात्री वाहन निर्यात किए। यह 2020-21 की समान अवधि के 59,821 इकाइयों  से 3 गुना ज्यादा है। कंपनी ने लैटिन अमेरिका, आसियान, अफ्रीका, पश्चिम एशिया और पड़ोसी देशों में निर्यात किया है। इसके शीर्ष पांच निर्यात मॉडल में बलेनो , डिजायर , स्विफ्ट , एस प्रेसो और ब्रेजा शामिल हैं। यूंडई 1,00,059 वाहनों के निर्यात के साथ दूसरे स्थान पर है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: