Tech

क्या है एपल, सैमसंग और गूगल का सेल्फ रिपेयरिंग प्रोग्राम, कैसे करता है काम

सार

Apple ने पहली बार सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम 2021 में लॉन्च किया था। सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम के तहत अब आप एपल के ओरिजनल स्पेयर पार्ट्स खरीद सकेंगे और अपने आईफोन या मैकबुक या फिर आईपैड को खुद ही रिपेयर कर सकेंगे।

ख़बर सुनें

गूगल ने हाल ही में अपना सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च किया है। एपल और सैमसंग के बाद अब गूगल ने भी अपने पिक्सल फोन के लिए सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है। गूगल Pixel के यूजर्स अब अपना फोन खुद ही रिपेयर कर सकेंगे। गूगल ने इसके लिए iFixit के साथ साझेदारी की है जो कि एक ऑनलाइन रिपेयर कम्युनिटी है। सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को अपने फोन के रिपेयर करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताई जाएगी। आज की इस रिपोर्ट में हम तीनों कंपनियों के सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम के बारे में विस्तार बताएंगे।

एपल का सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम
Apple ने पहली बार सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम 2021 में लॉन्च किया था। सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम के तहत अब आप एपल के ओरिजनल स्पेयर पार्ट्स खरीद सकेंगे और अपने आईफोन या मैकबुक या फिर आईपैड को खुद ही रिपेयर कर सकेंगे। साल 2019 में एपल ने पहली बार इस तरह का प्रोग्राम पेश किया था जिसके बाद स्वतंत्र मोबाइल रिपेयर दुकान वाले एपल के प्रोडक्ट के स्पेयर पार्ट्स खरीद सकते हैं। 2019 में आम जनता के लिए यह सर्विस नहीं थी। 

इस प्रोग्राम का फायदा Mac यूजर्स को भी मिलेगा। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को स्पेयर पार्ट्स उसी कीमत पर मिलेंगे जिस कीमत पर किसी मोबाइल रिपेयर स्टोर पर मिलते हैं। सबसे खास बात यह है कि आप पुराने पार्ट्स एपल को वापस करके कुछ डिस्काउंट भी ले सकते हैं। प्रोग्राम की शुरुआत अगले साल की शुरुआत में होगी।

Samsung ने भी हाल ही में सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन को घर पर ही रिपेयर कर सकेंगे। सैमसंग ने भी गूगल की तरह iFixit के साथ ही साझेदारी की है। सैमसंग का सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम फिलहाल केवल अमेरिका में ही लॉन्च हुआ है। 

गूगल ने भी पिछले सप्ताह अपने पिक्सल फोन के लिए सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च किया है। गूगल Pixel के यूजर्स अब अपना फोन खुद ही रिपेयर कर सकेंगे। गूगल ने इसके लिए iFixit के साथ साझेदारी की है जो कि एक ऑनलाइन रिपेयर कम्युनिटी है। सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को अपने फोन के रिपयर करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताई जाएगी। जरूरत के हिसाब से यूजर्स गूगल के स्टोर से फोन के पार्ट्स खरीद सकेंगे। ifixit.com से Pixel 2 से लेकर Pixel 6 Pro तक के पार्ट्स खरीदे जा सकेंगे। पार्ट्स के तौर पर ग्राहक बैटरी, कैमरा, डिस्प्ले, समेत iFixit Fix किट खरीद सकेंगे। इस किट मे स्कू-ड्राइवर आदि टूल मिलेंगे। गूगल का सेल्फ रिपेयरिंग प्रोग्राम अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपियन यूनियन में इस साल के अंत तक शुरू होगा।

अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तमाम कंपनियां सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च कर रही हैं। यदि रिपेयरिंग में आपकी थोड़ी भी रुचि है तो आप  सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम के तहत अपने किसी भी गैजेट को घर पर ही रिपेयर कर सकते हैं। सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम के तहत आमतौर पर पार्ट्स रिप्लेसमेंट की सुविधा सबसे अधिक मिलती है। इस प्रोग्राम के तहत कंपनियां अपने ग्राहकों को स्क्रूड्राइवर आदि जैसे टूल भी उपलब्ध कराती हैं। इसके अलावा डेमो वीडियो के जरिए भी ग्राहकों को इस प्रोग्राम की जानकारी दी जाती है।

विस्तार

गूगल ने हाल ही में अपना सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च किया है। एपल और सैमसंग के बाद अब गूगल ने भी अपने पिक्सल फोन के लिए सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है। गूगल Pixel के यूजर्स अब अपना फोन खुद ही रिपेयर कर सकेंगे। गूगल ने इसके लिए iFixit के साथ साझेदारी की है जो कि एक ऑनलाइन रिपेयर कम्युनिटी है। सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को अपने फोन के रिपेयर करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताई जाएगी। आज की इस रिपोर्ट में हम तीनों कंपनियों के सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम के बारे में विस्तार बताएंगे।

एपल का सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम

Apple ने पहली बार सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम 2021 में लॉन्च किया था। सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम के तहत अब आप एपल के ओरिजनल स्पेयर पार्ट्स खरीद सकेंगे और अपने आईफोन या मैकबुक या फिर आईपैड को खुद ही रिपेयर कर सकेंगे। साल 2019 में एपल ने पहली बार इस तरह का प्रोग्राम पेश किया था जिसके बाद स्वतंत्र मोबाइल रिपेयर दुकान वाले एपल के प्रोडक्ट के स्पेयर पार्ट्स खरीद सकते हैं। 2019 में आम जनता के लिए यह सर्विस नहीं थी। 

इस प्रोग्राम का फायदा Mac यूजर्स को भी मिलेगा। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को स्पेयर पार्ट्स उसी कीमत पर मिलेंगे जिस कीमत पर किसी मोबाइल रिपेयर स्टोर पर मिलते हैं। सबसे खास बात यह है कि आप पुराने पार्ट्स एपल को वापस करके कुछ डिस्काउंट भी ले सकते हैं। प्रोग्राम की शुरुआत अगले साल की शुरुआत में होगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

10
Desh

मॉर्निंग वॉक बुलेटिन: यूक्रेन संकट के बीच पीएम मोदी और बाइडन करेंगे वर्चुअल बैठक, पाक नेशनल असेंबली में फैसले की घड़ी आज

To Top
%d bloggers like this: