टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 05 Jan 2022 03:19 PM IST
सार
प्री-ऑर्डर के दौरान ग्राहकों से Starlink ने करीब 7,500 रुपये लिए थे जिसे अब कंपनी ने लौटाना शुरू कर दिया है। स्टारलिंक को प्री-बुकिंग के पैसे लौटाने का आदेश दूरसंचार विभाग ने दिया है।
एलन मस्क की ब्रॉडबैंड कंपनी Starlink भारतीय बाजार में लॉन्च होने से पहले ही बंद होते हुए नजर आ रही है। पिछले एक साल से कंपनी ग्राहकों से प्री-बुकिंग करवा रही थी लेकिन इस सप्ताह की शुरुआत में Starlink ने प्री-बुकिंग के पैसे लौटाने शुरू कर दिए। अब Starlink इंडिया के प्रमुख संजय भार्गव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी लिंकडिन पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि 31 दिसंबर 2020 Starlink में उनका आखिरी दिन था।
संजय भार्गव ने कहा, ‘मैंने निजी कारणों से स्टारलिंक इंडिया के डायरेक्टर और चेयरमैन के पद से इस्तीफा दिया है। मेरा आखिरी कार्य दिवस 31 दिसंबर 2021 था। मैं मीडिया या किसी अन्य के सवालों का कोई जवाब नहीं दूंगा। कृपया मेरी निजता का सम्मान करें।’
इस सप्ताह की शुरुआत में ही एलन मस्क की इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनी Starlink भारतीय ग्राहकों के पैसे लौटाने शुरू किए हैं। प्री-ऑर्डर के दौरान ग्राहकों से Starlink ने करीब 7,500 रुपये लिए थे जिसे अब कंपनी ने लौटाना शुरू कर दिया है। स्टारलिंक को प्री-बुकिंग के पैसे लौटाने का आदेश दूरसंचार विभाग ने दिया है।
सरकार की ओर से कहा गया है कि जब तक Starlink को भारत में इंटरनेट सर्विस के लिए लाइसेंस नहीं मिल जाता, तब तक वह ग्राहकों से पैसे नहीं ले सकती। रिपोर्ट के मुताबिक स्टारलिंक ने उन ग्राहकों को रिफंड के संबंध में ई-मेल भेजना शुरू कर दिया है जिन्होंने स्टारलिंक के इंटरनेट के लिए प्री-बुकिंग की थी।
स्टारलिंक ने प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को भेजे ई-मेल में कहा है, ‘सरकार की ओर से भारतीय बाजार में सेवा शुरू करने के लिए लाइसेंस कब मिलेगा, इसकी फिलहाल कोई तारीख तय नहीं है। लाइसेंस के अलावा भी कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं जो कि लाइसेंस के मिलने के बाद दूर हो सकती हैं।’
विस्तार
एलन मस्क की ब्रॉडबैंड कंपनी Starlink भारतीय बाजार में लॉन्च होने से पहले ही बंद होते हुए नजर आ रही है। पिछले एक साल से कंपनी ग्राहकों से प्री-बुकिंग करवा रही थी लेकिन इस सप्ताह की शुरुआत में Starlink ने प्री-बुकिंग के पैसे लौटाने शुरू कर दिए। अब Starlink इंडिया के प्रमुख संजय भार्गव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी लिंकडिन पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि 31 दिसंबर 2020 Starlink में उनका आखिरी दिन था।
संजय भार्गव ने कहा, ‘मैंने निजी कारणों से स्टारलिंक इंडिया के डायरेक्टर और चेयरमैन के पद से इस्तीफा दिया है। मेरा आखिरी कार्य दिवस 31 दिसंबर 2021 था। मैं मीडिया या किसी अन्य के सवालों का कोई जवाब नहीं दूंगा। कृपया मेरी निजता का सम्मान करें।’
इस सप्ताह की शुरुआत में ही एलन मस्क की इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनी Starlink भारतीय ग्राहकों के पैसे लौटाने शुरू किए हैं। प्री-ऑर्डर के दौरान ग्राहकों से Starlink ने करीब 7,500 रुपये लिए थे जिसे अब कंपनी ने लौटाना शुरू कर दिया है। स्टारलिंक को प्री-बुकिंग के पैसे लौटाने का आदेश दूरसंचार विभाग ने दिया है।
सरकार की ओर से कहा गया है कि जब तक Starlink को भारत में इंटरनेट सर्विस के लिए लाइसेंस नहीं मिल जाता, तब तक वह ग्राहकों से पैसे नहीं ले सकती। रिपोर्ट के मुताबिक स्टारलिंक ने उन ग्राहकों को रिफंड के संबंध में ई-मेल भेजना शुरू कर दिया है जिन्होंने स्टारलिंक के इंटरनेट के लिए प्री-बुकिंग की थी।
स्टारलिंक ने प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को भेजे ई-मेल में कहा है, ‘सरकार की ओर से भारतीय बाजार में सेवा शुरू करने के लिए लाइसेंस कब मिलेगा, इसकी फिलहाल कोई तारीख तय नहीं है। लाइसेंस के अलावा भी कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं जो कि लाइसेंस के मिलने के बाद दूर हो सकती हैं।’
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...