सार
कोविड संक्रमण के मामलों में कमी के साथ ही तमाम यूरोपीय देशों ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए कड़े प्रतिबंधों में भी ढील देना शुरू कर दिया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
दिसंबर के अंत से जनवरी के दूसरे सप्ताह तक कोविड संक्रमण की भयावहता से जूझ रहे यूरोप में अब हालात सुधरने लगे हैं। डब्ल्यूएचओ ने भी दावा किया है कि कोविड ने यूरोप में एक तरह से युद्धविराम कर दिया है। डब्ल्यूएचओ के यूरोप निदेशक डॉ. हैंस क्लूज का कहना है कि यूरोप में कोविड महामारी का प्रकोप अब लंबी अवधि के लिए शांति के दौर में प्रवेश कर रहा है।
डॉ. क्लूज ने इसके पीछे व्यापक टीकाकरण, ठंड में कमी और ओमिक्रॉन के कम घातक होने सहित अन्य वजहों का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले वक्त को कोविड की तरफ से ‘युद्धविराम’ के तौर पर देखा जाना चाहिए। कोविड संक्रमण के मामलों में कमी के साथ ही तमाम यूरोपीय देशों ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए कड़े प्रतिबंधों में भी ढील देना शुरू कर दिया है।
यूरोपियन यूनीयन में डेनमार्क ने सबसे पहले प्रतिबंधों को हटाया और मास्क की अनिवार्यता को खत्म कर दिया। इसके बाद गुरुवार नार्वे और स्वीडन ने प्रतिबंधों में ढील देने का एलान किया।