सार
12 से 17 वर्ष के तीन चौथाई बच्चे जो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं उन्हें टीके की पूर्ण खुराक नहीं लगी है। पांच से 11 वर्ष के अस्पताल में भर्ती हुए बच्चों को भी टीके की कोई खुराक नहीं मिली है
ख़बर सुनें
विस्तार
कैलिफोर्निया की महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. एरिका पैन का कहना है कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि न्यूयॉर्क के अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोरोना पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ रही है। सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले इन बच्चों में से अधिकतर ऐसे हैं जिन्हें टीका नहीं लगा है।
इसमें 5 से 11 वर्ष के बच्चों की संख्या अधिक है। डॉ. पैन ने ट्वीट कर अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को तोहफे के रूप में जल्द से जल्द टीका लगवाएं, क्योंकि संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कैलिफोर्निया से पहले ओमिक्रॉन की लहर ने न्यूयॉर्क को अपनी चपेट में ले लिया है। बच्चे इसके आसान शिकार बन रहे हैं।
पांच साल से छोटे बच्चों पर भी खतरा
अस्पताल में भर्ती होने वाले अधिकतर बच्चों की उम्र पांच वर्ष से कम है। ऐसे बच्चों को अभी टीकाकरण की अनुमति नहीं मिली है, 12 से 17 वर्ष के तीन चौथाई बच्चे जो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं उन्हें टीके की पूर्ण खुराक नहीं लगी है। पांच से 11 वर्ष के अस्पताल में भर्ती हुए बच्चों को भी टीके की कोई खुराक नहीं मिली है।
बच्चों को लेकर चेतावनी न्यूयॉर्क में बच्चों में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती होने की बढ़ती दर देख कैलिफोर्निया में चेतावनी जारी हो गई हैं। यहां पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर डॉ . टॉमस ने चेतावनी दी है कि कैलिफोर्निया में भी संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। मॉडल पर अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों ने ऐसा अनुमान लगाया है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
अनजान लोगों से दूरी बनाने का वक्त
राष्ट्रपति जो बाइडन के चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ. एंथनी फॉसी ने अपील की है कि लोग बंद स्थानों पर होने वाली पार्टियों या समारोह में न जाएं जहां आपको पता नहीं है की किसे टीका लगा है और किसे नहीं। कम लोगों के साथ घर पर ही उत्सव मनाएं , जहां सभी को एक दूसरे की टीकाकरण की स्थिति पता हो । उन्होंने लोगों से जांच की भी अपील की।
ऑस्ट्रेलिया में ओमिक्रॉन से अब तक पहली मौत का मामला ]
कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट अब जानलेवा हो चला है। ऑस्ट्रेलिया के सबसे घनी आबादी वाले शहर न्यू साउथ वेल्स में ओमिक्रॉन की चपेट में आकर 80 साल के पहले बुजुर्ग मरीज की मौत हुई है। मरीज वृद्वाश्रम में रह रहे थे और वहीं पर संक्रमण की चपेट में आए। मृतक को टीके की दोनों खुराक लग चुकी थी। न्यू साउथ वेल्स में टीकाकरण की दर बहुत अधिक है। इसके बावजूद पीड़ित बढ़ रहे हैं।
शीआन में संक्रमण के 150 मामले, सख्ती बढ़ी
चीन के शीआन में कोरोना के मामले मिलने के बाद सख्ती और बढ़ गई है। प्रशासन ने सोमवार से लोगों को शहर के भीतर आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। लॉकडाउन के पांचवें दिन भी 1 करोड़ लोगों की कोरोना जांच का सिलसिला जारी है। शीआन में रविवार को 150 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी में संक्रमण के लक्षण हैं। शीआन में अब तक 635 मामले सामने आए हैं और अभी तक ओमिक्रॉन का कोई भी मरीज नहीं मिला है। पूरे चीन में रविवार को संक्रमण के 162 मामले दर्ज किए गए हैं।