Desh

कोरोना: फिर बढ़ने लगा मौत का आंकड़ा, बीते 24 घंटों में 2528 नए मामले, सक्रिय मरीज 29 हजार से अधिक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Fri, 18 Mar 2022 09:56 AM IST

सार

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शुक्रवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,528 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 149 लोगों की मौत हो गई जो कि कल की तुलना में 89 अधिक है।

ख़बर सुनें

होली के जश्न के बीच एक बार फिर से कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शुक्रवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,528 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 149 लोगों की मौत हो गई जो कि कल की तुलना में 89 अधिक है। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 29 हजार, 181 सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं  अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.24 करोड़ ( 4,24,58,543) हो गई है। वहीं पूरे देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल पांच लाख 16 हजार 281 लोगों की मौत हुई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 0.40 फीसदी रह गई है जो कि राहत भरी खबर है।

  • सक्रिय मामले: 29,181 (0.07%)
  • रोज़ाना पॉज़िटिविटी रेट: 0.40%
  • कुल डिस्चार्ज: 4,24,58,543
  • कुल मृत्यु: 5,16,281
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,80,97,94,58
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 148 नए केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 148 नए केस सामने आए वहीं 157 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। वहीं कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 610 पहुंच गई है।

मुंबई में कोरोना के 73 नए मामले
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें को महानगर में पिछले 24 घंटों के भीतर 73 नए कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह है कि कोई मौत नहीं हुई।

यूपी में कोरोना से जुड़ीं पाबंदियां खत्म
कोरोना के मामले कम होने के बाद यूपी में भी कोरोना से जुड़ीं सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश में स्वीमिंग पूल, विवाह और आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगी आंशिक पाबंदियां समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।

विस्तार

होली के जश्न के बीच एक बार फिर से कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शुक्रवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,528 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 149 लोगों की मौत हो गई जो कि कल की तुलना में 89 अधिक है। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 29 हजार, 181 सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं  अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.24 करोड़ ( 4,24,58,543) हो गई है। वहीं पूरे देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल पांच लाख 16 हजार 281 लोगों की मौत हुई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 0.40 फीसदी रह गई है जो कि राहत भरी खबर है।

  • सक्रिय मामले: 29,181 (0.07%)
  • रोज़ाना पॉज़िटिविटी रेट: 0.40%
  • कुल डिस्चार्ज: 4,24,58,543
  • कुल मृत्यु: 5,16,281
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,80,97,94,58
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 148 नए केस

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 148 नए केस सामने आए वहीं 157 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। वहीं कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 610 पहुंच गई है।

मुंबई में कोरोना के 73 नए मामले

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें को महानगर में पिछले 24 घंटों के भीतर 73 नए कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह है कि कोई मौत नहीं हुई।

यूपी में कोरोना से जुड़ीं पाबंदियां खत्म

कोरोना के मामले कम होने के बाद यूपी में भी कोरोना से जुड़ीं सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश में स्वीमिंग पूल, विवाह और आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगी आंशिक पाबंदियां समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: