न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Wed, 08 Dec 2021 10:40 AM IST
सार
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,439 मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 9,525 लोग स्वस्थ भी हुए।
भारत में कोरोना के मामले
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
मंगलवार को जारी आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,822 मामले सामने आए थे जो कि 558 दिनों में सबसे कम थे। लेकिन आज फिर से लगभग 2000 मरीजों की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं इस दौरान 220 लोगों की मौत भी हुई थी। इसके अलावा 10,004 लोग स्वस्थ भी हुए और रिकवरी दर 98.36 फीसदी पहुंच गई थी।
एक जगह देखें आज के आंकड़े
पिछले 65 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.70 फीसदी
देश में सक्रिय मामले कुल मामले के एक प्रतिशत से भी कम है और वर्तमान में 0.27 प्रतिशत है। पिछले 65 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.70 फीसदी है, जो दो प्रतिशत से कम है। पिछले 24 दिनों में 0.76 फीसदी की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम है।
भारत में अब तक कुल 65,06,60,144 सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 12,13,130 सैंपल टेस्ट किए गए। और अब तक कुल 65,06,60,144 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।