न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Mon, 17 Jan 2022 09:41 AM IST
सार
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में दो लाख 58 हजार 89(2,58,089) मामले सामने आए हैं जो कि रविवार की तुलना में 13 हजार कम है। वहीं बीते 24 घंटे में 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
कोरोना मरीज(फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है। देश में चार दिनों से लगातार 2.5 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में दो लाख 58 हजार 89(2,58,089) मामले सामने आए हैं जो कि रविवार की तुलना में 13 हजार कम है। वहीं बीते 24 घंटे में 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में सक्रिय मामले 16 लाख (16,56,341) को पार कर गए हैं। इस दौरान 1 लाख 51 हजार 740 लोग स्वस्थ भी हुए। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 19.65 फीसदी हो गई है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 95 फीसदी से अधिक है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 157.20 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं। साप्ताहिक संक्रमण दर 14.41 फीसदी है। रविवार को कोरोना के लिए 13,13,444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,37,62,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।