न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Tue, 28 Dec 2021 11:42 AM IST
सार
भारत में लंबे समय से अटकी पड़ी कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स और कोर्बेवैक्स को आपात स्थिति के लिए मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही एंटी वायरल दवा को भी यूज करने की अनुमति दी गई है। इससे पहले देश में रूस की स्पुतनिक वी और अमेरिका की फाइजर कंपनी द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO) under the Ministry of Health and Family Welfare has given emergency use authorization approval to COVID19 vaccines Covovax & Corbevax and Anti-viral drug Molnupiravir, says Health Minister Dr Mansukh Mandaviya. pic.twitter.com/RC22KhRBCQ
— ANI (@ANI) December 28, 2021
इन वैक्सीन को मिल चुकी है मंजूरी
बता दें कि भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोविडशील और कोवाक्सिन की खुराकें यहां के व्यस्क लोगों में लगाई जा चुकी है। इस दोनों वैक्सीन को विश्व स्वास्थ संगठन की ओर से भी मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा भारत में रूस की स्पुतनिक वी और अमेरिकी कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन भी लोग लगवा रहे हैं। इसके अलावा जायडस कैडिला वैक्सीन को भी मंजूरी दी जा चुकी है।
तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन
देश में ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक दिन में सबसे ज्यादा 135 मामले दर्ज हुए हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 670 हो गई। सोमवार को गोवा और मणिपुर में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी। दोनों राज्यों में कल एक-एक मरीज मिले। ओमिक्रॉन अब तक 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है।