एजेंसी, बीजिंग।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 24 Oct 2021 12:59 AM IST
सार
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने के 38 नए मामले सामने आए हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
बीजिंग में संक्रमित पाए गए पांच लोगों ने इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र, निंग्शिया हुई स्वायत्त क्षेत्र और शांक्सी प्रांत की 12 अक्तूबर से 15 अक्तूबर के बीच यात्रा की थी और ये लोग 16 अक्तूबर को बीजिंग लौटे। नगरीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक संक्रमित पाया गया एक अन्य व्यक्ति एक संक्रमित के करीबी संपर्क में आया था।
इसके अलावा शुक्रवार को भी देश में संक्रमण के 32 मामले सामने आए थे। इन मामलों में वृद्धि के पीछे शंघाई के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति बताए जा रहे हैं, जो शियान समेत कई शहरों में गए और कोविड-19 से पीड़ित पाए गए।
इसके बाद अधिकारी इस दंपति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के काम में जुट गए। तीन दिन के भीतर उनके करीबी संपर्क में आए सैकड़ों लोगों का पता लगाया गया और उनके साथ यात्रा करने वाले पांच लोग भी बाद में संक्रमित पाए गए।
फाइजर का टीका बच्चों के लिए कारगर : एफडीए
अमेरिका की संघीय स्वास्थ्य नियामक संस्था एफडीआई ने कहा है कि फाइजर के कोविड -19 रोधी टीके की बच्चों के लिए बनाई गई खुराक काफी प्रभावी पाई गई है। बताया गया कि इससे कोई अप्रत्याशित सुरक्षा समस्या भी नहीं होती है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने फाइजर टीके संबंधी आंकड़ों का विश्लेषण से जुड़ी जानकारी ऐसे समय दी जब अगले हफ्ते एक जन सभा में यह चर्चा होनी है कि देश में पांच से 11 वर्ष की आयु के करीब 2.8 करोड़ बच्चों के लिए टीके की खुराक तैयार हैं या नहीं।
रूस : एक दिन में आए रिकॉर्ड मामले
रूस में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 37,678 मामले सामने आए हैं जो एक दिन में एक नया रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड एक दिन पहले आए 37,141 मामलों से ज्यादा है। रूस के प्रतिक्रिया केंद्र ने कोरोनो वायरस से जुड़ी 1,075 मौतों का एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज किया, जो एक दिन पहले 1,064 थी। देश में मरने वालों की अब तक की कुल संख्या 2,29,528 हो गई है।