वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 04 Jan 2022 10:39 AM IST
सार
यूझू शहर में सोमवार रात से लॉकडाउन लगा दिया गया है। लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपने-अपने घरों में ही रहें।
कोरोना वायरस एक बार फिर से दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है। दूसरी लहर में कोरोना की भयावह तस्वीर को हर कोई देख ही चुका है, ऐसे में कोई भी देश इस बार उन गलतियों को दोहराना नहीं चाहता है, जो पिछली बार हुईं थीं। चीन ने तो कोरोना के मात्र तीन केस सामने आने पर यूझू शहर में लॉकडाउन लगा दिया है। लगभग 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर यूझू में पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है और लोगों को बिना किसी आवश्यक कारण के घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है।
सोमवार को जारी बयान में लोगों से कहा गया है कि महामारी की रोकथाम के लिए सोमवार रात से लॉकडाउन लगाया जा रहा है और लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। जबकि, चीन पहले से ही शहर में बस और टैक्सी जैसी सेवाओं पर रोक लगा चुका है। यहां तक कि शॉपिंग मॉल, संग्रहालय व अन्य पर्यटक स्थलों को भी बंद किया जा रहा है।
चीन में मंगलवार को सामने आए 175 कोरोना संक्रमित
मंगलवार को चीन में 175 नए कोरोना मरीज सामने आए। इसमें हेनान प्रांत में पांच और निंगबो शहर के एक कपड़ा कारखाने में आठ मामले सामने आए। शी’आन शहर में 95 नए मामले दर्ज किए गए। चीन में कोरोना के मामलों यह उछाल तब देखने को मिल रहा है जब वह अगले महीने विंटर ओलंपिक की तैयारी में जुटा हुआ है।
विस्तार
कोरोना वायरस एक बार फिर से दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है। दूसरी लहर में कोरोना की भयावह तस्वीर को हर कोई देख ही चुका है, ऐसे में कोई भी देश इस बार उन गलतियों को दोहराना नहीं चाहता है, जो पिछली बार हुईं थीं। चीन ने तो कोरोना के मात्र तीन केस सामने आने पर यूझू शहर में लॉकडाउन लगा दिया है। लगभग 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर यूझू में पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है और लोगों को बिना किसी आवश्यक कारण के घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है।
सोमवार को जारी बयान में लोगों से कहा गया है कि महामारी की रोकथाम के लिए सोमवार रात से लॉकडाउन लगाया जा रहा है और लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। जबकि, चीन पहले से ही शहर में बस और टैक्सी जैसी सेवाओं पर रोक लगा चुका है। यहां तक कि शॉपिंग मॉल, संग्रहालय व अन्य पर्यटक स्थलों को भी बंद किया जा रहा है।
चीन में मंगलवार को सामने आए 175 कोरोना संक्रमित
मंगलवार को चीन में 175 नए कोरोना मरीज सामने आए। इसमें हेनान प्रांत में पांच और निंगबो शहर के एक कपड़ा कारखाने में आठ मामले सामने आए। शी’आन शहर में 95 नए मामले दर्ज किए गए। चीन में कोरोना के मामलों यह उछाल तब देखने को मिल रहा है जब वह अगले महीने विंटर ओलंपिक की तैयारी में जुटा हुआ है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...